नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को दिलचस्प मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर के बल्लेलबाज़ रिंकू सिंह की शानदार पारी की बदौलत गुजरात से जीत छीन ली। किसी को विश्वास नहीं था रिंकू सिंह अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को हार की दहलीज से निकालकर मैच को जीतवा देंगे। बता दें कि केकेआर को मुकाबला जीतने के लिए लास्ट ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने गेंदबाज यश दयाल की पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को विजय दिलाई। रिंकू सिंह ने 21 में 48 रन बनकर नाबाद रहे। अपनी पारी में रिंकू सिंह 6 छक्के और एक चौके लगाया।
“Because he’s the Knight #KKR deserves and the one they need right now” – Rinku Singh ?#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
वहीं गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह के 5 गेंद में लगातार पांच छक्के जड़कर इस आईपीएल मैच को हमेशा के लिए यादगार भी बना दिया। इसके अलावा रिंकू ने दर्शकों ही नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक किंग खान यानी शाहरुख को भी अपना जबरा फैन बना लिया है। शाहरुख खान ने केकेआर को नामुमकिन मैच जीतने पर रिंकू सिंह को ट्वीट कर अनोखे अंदाज में बधाई दी। किंग खान ने रिंकू सिंह को फिल्म पठान के स्टाइल में तारीफ की है। इतना ही नहीं शाहरुख खान रिंकू पर इतना फिदा हो गए। उन्हें बेबी तक कह दिया। शाहरुख ने फिल्म पठान के पोस्टर में अपनी जगह रिंकू सिंह की फोटो भी लगाई।
JHOOME JO RINKUUUUU !!! My baby @rinkusingh235 And @NitishRana_27 & @venkateshiyer you beauties!!! And remember Believe that’s all. Congratulations @KKRiders and @VenkyMysore take care of your heart sir! pic.twitter.com/XBVq85FD09
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2023
किंग खान ने मैच जीतने के बाद रिंकू सिंह की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा, झूमे जो रिंकू !!! My baby. वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने बहुत शानदार पारी खेली। वहीं शाहरुख खान के तारीफ करने पर रिंकू सिंह ने भी रिप्लाई किया। रिंकू सिंह ने किंग खान को जवाब देते हुए लिखा, ”Love you sir और आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।
Shah Rukh sir yaaar ?♥️
Love you sir & thank you for your constant support ?? https://t.co/WYswjeFsvm— Rinkusingh (@rinkusingh235) April 9, 2023
रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्के जड़ने पर अभिनेता रणवीर सिंह ने भी ट्वीट किया। रणवीर सिंह ने लिखा,”RINKU !!!!!!!!! RINKU !!!!!!! RINKU !!!!!!! RINKU !!!!!!!!!!!!!!! ये क्या था !?!?!?!
RINKU !!!!!!!!! RINKU !!!!!!! RINKU !!!!!!! RINKU !!!!!!!!!!!!!!! Yeh kya tha !?!?!?! ?????????????? #IPLonStar #GTvsKKR @KKRiders #rinkusingh @StarSportsIndia ?
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 9, 2023
बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 207 रन बनाए।