newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SRK On Rinku Singh: KKR को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह के जबरा फैन हुए किंग खान, पठान स्टाइल में की तारीफ

SRK On Rinku Singh: वहीं गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह के 5 गेंद में लगातार पांच छक्के जड़कर इस आईपीएल मैच को हमेशा के लिए यादगार भी बना दिया। इसके अलावा रिंकू ने दर्शकों ही नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक किंग खान यानी शाहरुख को भी अपना जबरा फैन बना लिया है। शाहरुख खान ने केकेआर को नामुमकिन मैच जीतने पर रिंकू सिंह को ट्वीट कर अनोखे अंदाज में बधाई दी।

नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को दिलचस्प मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर के बल्लेलबाज़ रिंकू सिंह की शानदार पारी की बदौलत गुजरात से जीत छीन ली। किसी को विश्वास नहीं था रिंकू सिंह अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को हार की दहलीज से निकालकर मैच को जीतवा देंगे। बता दें कि केकेआर को मुकाबला जीतने के लिए लास्ट ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने गेंदबाज यश दयाल की पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को विजय दिलाई। रिंकू सिंह ने 21 में 48 रन बनकर नाबाद रहे। अपनी पारी में रिंकू सिंह 6 छक्के और एक चौके लगाया।

वहीं गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह के 5 गेंद में लगातार पांच छक्के जड़कर इस आईपीएल मैच को हमेशा के लिए यादगार भी बना दिया। इसके अलावा रिंकू ने दर्शकों ही नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक किंग खान यानी शाहरुख को भी अपना जबरा फैन बना लिया है। शाहरुख खान ने केकेआर को नामुमकिन मैच जीतने पर रिंकू सिंह को ट्वीट कर अनोखे अंदाज में बधाई दी। किंग खान ने रिंकू सिंह को फिल्म पठान के स्टाइल में तारीफ की है। इतना ही नहीं शाहरुख खान रिंकू पर इतना फिदा हो गए। उन्हें बेबी तक कह दिया। शाहरुख ने फिल्म पठान के पोस्टर में अपनी जगह रिंकू सिंह की फोटो भी लगाई।

किंग खान ने मैच जीतने के बाद रिंकू सिंह की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा,  झूमे जो रिंकू !!! My baby. वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने बहुत शानदार पारी खेली। वहीं शाहरुख खान के तारीफ करने पर रिंकू सिंह ने भी रिप्लाई किया। रिंकू सिंह ने किंग खान को जवाब देते हुए लिखा, ”Love you sir और आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।

रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्के जड़ने पर अभिनेता रणवीर सिंह ने भी ट्वीट किया। रणवीर सिंह ने लिखा,”RINKU !!!!!!!!! RINKU !!!!!!! RINKU !!!!!!! RINKU !!!!!!!!!!!!!!! ये क्या था !?!?!?!

बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 207 रन बनाए।