newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aditi Shines In Asian Games Golf: एशियन गेम्स के गोल्फ मुकाबले में भारत की अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल हासिल कर रचा इतिहास, पहली बार देश को दिलाया इस स्पर्धा में पदक

भारत ने इससे पहले शूटिंग, रोविंग के मुकाबलों में अपना दबदबा दिखाया था। अब तक सबसे ज्यादा मेडल इस एशियन गेम्स में भारत के शूटरों ने हासिल किए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका को फाइनल में हराकर पहली बार हुए इस मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल किया।

होंगझोऊ। भारत की गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने चीन के होंगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया। अदिति ने कड़े मुकाबले के बाद भारत के लिए गोल्फ के मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है। एशियन गेम्स की गोल्फ स्पर्धा में भारत के लिए मेडल जीतने वाली अदिति अशोक पहली खिलाड़ी हैं। अदिति ने अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखा। गोल्फ के मुकाबले में अदिति पहले आगे चल रही थीं। लग रहा था कि अदिति अशोक भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल हासिल करेंगी, लेकिन ऐसा न हो सका। इसके साथ ही भारत के अब तक एशियन गेम्स में 10 गोल्ड और 15 सिल्वर समेत 39 मेडल हो चुके हैं।

asian games 12

भारत ने इससे पहले शूटिंग, रोविंग के मुकाबलों में अपना दबदबा दिखाया था। अब तक सबसे ज्यादा मेडल इस एशियन गेम्स में भारत के शूटरों ने हासिल किए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका को फाइनल में हराकर पहली बार हुए इस मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल किया। घुड़सवारी में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोविंग टीम ने भी देश को कई पदक दिलाए हैं। महिलाओं के शॉट पुट में भी भारत को मेडल मिला है। बैडमिंटन की स्पर्धा में भी भारतीय खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे हैं और उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल तय कर दिया है। बॉक्सिंग समेत कई और स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी मेडल जीतने की उम्मीद जगा चुके हैं।

Asian Games 2023, Day 4 LIVE Updates

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को पाकिस्तान को 2 के मुकाबले 10 गोल से धोया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा भारतीय स्क्वैश टीम ने भी शनिवार को पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल जीता था। आज शाम तक एथलेटिक्स और बॉक्सिंग के मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है। चीन के होंगझोऊ में अब तक भारत ने एशियन गेम्स में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। एशियन गेम्स 8 अक्टूबर को खत्म होंगे।