
किंग्सटाउन। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में बड़ा उलटफेर हुआ है। किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में शनिवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी नामचीन टीम को हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है, जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हराया है।
A famous night for Afghanistan🥳#T20WorldCup #AFGvAUS pic.twitter.com/H32KXK4PaG
— ICC (@ICC) June 23, 2024
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 149 रन बनाने थे, लेकिन पासा ऐसा पलटा कि कंगारू 19.5 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गए। अफगानिस्तान की तरफ से मैच के हीरो गुलबदीन नायब ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके। पिछले साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान भी अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ था। तब एक वक्त लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम जीत जाएगी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी मारकर ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया था। टी20 सुपर 8 के मैच में मैक्सवेल ने 41 रन पर 59 रन बनाए, लेकिन गुलबदीन ने मैक्सवेल का विकेट चटका दिया। वहीं, अगर अब अफगानिस्तान के पास बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता भी है।
WHAT A PERFORMANCE 👏
Gulbadin Naib is awarded the @aramco POTM after his stunning effort played a pivotal role in sealing a famous victory for Afghanistan 🏅 #T20WorldCup #AFGvAUS pic.twitter.com/1udQV7Wuvx
— ICC (@ICC) June 23, 2024
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श 12 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 11 रन की पारी खेली। मैक्सवेल के अलावा यही दो खिलाड़ी दोहरे अंक तक रन बना सके। नवीन उल-हक ने भी अफगानिस्तान की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट निकाल दिए। राशिद खान, मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई को 1-1 विकेट मिला। गुलबदीन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। नवीन उल-हक के साथ उनकी घातक गेंदबाजी ने ही ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देने में अफगानिस्तान टीम की पूरी मदद की। अब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकेगा।