newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan Beats Australia In ICC Mens T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान से सुपर 8 का अहम मैच हारी ऑस्ट्रेलिया

Afghanistan Beats Australia In ICC Mens T20 World Cup: पिछले साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान भी अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ था। तब एक वक्त लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम जीत जाएगी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी मारकर ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया था।

किंग्सटाउन। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में बड़ा उलटफेर हुआ है। किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में शनिवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी नामचीन टीम को हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है, जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हराया है।

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 149 रन बनाने थे, लेकिन पासा ऐसा पलटा कि कंगारू 19.5 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गए। अफगानिस्तान की तरफ से मैच के हीरो गुलबदीन नायब ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके। पिछले साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान भी अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ था। तब एक वक्त लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम जीत जाएगी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी मारकर ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया था। टी20 सुपर 8 के मैच में मैक्सवेल ने 41 रन पर 59 रन बनाए, लेकिन गुलबदीन ने मैक्सवेल का विकेट चटका दिया। वहीं, अगर अब अफगानिस्तान के पास बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता भी है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श 12 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 11 रन की पारी खेली। मैक्सवेल के अलावा यही दो खिलाड़ी दोहरे अंक तक रन बना सके। नवीन उल-हक ने भी अफगानिस्तान की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट निकाल दिए। राशिद खान, मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई को 1-1 विकेट मिला। गुलबदीन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। नवीन उल-हक के साथ उनकी घातक गेंदबाजी ने ही ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देने में अफगानिस्तान टीम की पूरी मदद की। अब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकेगा।