
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच साल 2021 में शुरू हुई सीरीज का 5वां मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। आज दोनों टीमें के बीच चौथे दिन का खेल होगा। इससे पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शतक की बदौलत भारतीय टीम 416 रन बनाने में कामयाब रही। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) अपनी पहली पारी में 284 रन ही बना सकी। इस हिसाब से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहली पारी में 132 रनों की अहम बढ़त हासिल की। इन सब के बाद तीसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबीजी के लिए उतरी और खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 125 रन हो गया। इस लिहाज से भारत ने इंग्लैंड से 257 रन की बढ़त हो चुकी है। इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बल्लेबीज और गेंदबाजी दोनों में ही एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने खेल को दोनों प्लेटफॉर्म पर कौन से रिकार्ड बनाए हैं।
बल्लेबाजी में रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह भारतीय टीम के इतिहास ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जो कि टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले कपिल देव ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने टेस्ट टीम में कप्तानी की हो। इस मैच में कप्तानी करने के साथ बल्लेबाजी में भी बुमराह ने एक रिकार्ड अपने नाम किया है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैंच के एक ओवर में 35 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही अब बुमराह टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे थे और इसी ओवर में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 चौके, 2 छक्के और कुछ अतिरिक्त रनों की मदद से 35 रन बना दिए। इससे पहले वेस्टइंडीज पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा 28 रन बनाने का रिकार्ड था।
गेंजबाजी में भी रचा इतिहास
एक तरफ जसप्रीत बुमराह ने 1 ओवर में 35 रन बनाकर विश्व रिकार्ड अपने नाम किया, वहीं, दूसरी तरफ गेंजबाजी में भी इस खिलाड़ी ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। बुमराह अब इंग्लैंड की किसी भी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पिछले साल शुरू हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह ने कुल 21 विकेट हासिल कर लिए हैं। इससे पहेल इंग्लैंड के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था। भुवी ने साल 2014 में एक सीरीज के दौरान 19 विकेट लिए थे।