
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव अब एक नई पारी खेलने जा रहे हैं। क्रिकेट के बाद केदार जाधव ने राजनीतिक पारी का आगाज किया है। केदार आज बीजेपी में शामिल हो गए। मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने केदार जाधव को पार्टी की सदस्यता दिलाई, इस दौरान पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने कहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और इसी तरह, सीएम देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र को एक नए स्तर पर ले गए हैं, यह एक बड़ी उपलब्धि है।
#WATCH | Former Indian Cricketer Kedar Jadhav joins BJP in the presence of Maharashtra minister and state BJP chief Chandrashekhar Bawankule in Mumbai. pic.twitter.com/4reAKk7F1Y
— ANI (@ANI) April 8, 2025
जाधव ने कहा कि पूर्व की कोई भी सरकार इतना विकास नहीं कर सकीं तो सिर्फ 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और देश के विकास के लिए पार्टी नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगा उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि पहले मैं खेल के जरिए देश की सेवा कर रहा था अब राजनीति के जरिए देश हित में काम करूंगा।मूल रूप से पुणे के रहने वाले केदार जाधव भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि उनका करियर बहुत लंबा नहीं रहा। टीम इंडिया में रहते हुए जाधव ने 73 वनडे इंटरनेशनल और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
Mumbai, Maharashtra: After joining the BJP, Kedar Jadhav says, “The way Prime Minister Narendra Modi has transformed the country into a Viksit Bharat over the past 10 years, and similarly, CM Devendra Fadnavis has taken Maharashtra to a whole new level, it’s a remarkable… pic.twitter.com/RZg9JBJltN
— IANS (@ians_india) April 8, 2025
केदार को एक भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जाधव ने श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर 2014 को वनडे में डेब्यू किया था। जबकि आखिरी मैच 8 फरवरी 2020 को खेला था। इसी तरह जुलाई 2015 में उन्होंने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और अक्टूबर 2017 में आखिरी बार टी20 के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नजर आए थे। केदार ने अलग-अलग पांच फ्रेंचाइजी की तरफ से आईपीएल भी खेला है। वनडे में केदार ने कुल 1389 रन बनाए और 27 विकेट भी अपने नाम किए हैं।