PAK Vs AUS: विश्व कप में फजीहत कराने के बाद अब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कसी कमर, PCB ने किया टीम का ऐलान

PAK Vs AUS: पीसीबी चीफ जका अशरफ की ओर से उन्हें आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहे बेनौद-कादिर ट्रॉफी तक कप्तानी पद पर बने रहने की पेशकश की थी, लेकिन बाबर ने इस पेशकश को ठुकराना गवारा समझा। उन्होंने कहा कि वो फिलहाल खिलाड़ी बनकर ही पाकिस्तानी टीम की नुमाइंदगी करना चाहते हैं।

सचिन कुमार Written by: November 20, 2023 6:17 pm

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे बेनौद-कादिर ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम का जिम्मा कप्तान शान मसूद के कांधों पर होगा। आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठे थे। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि, पीसीबी चीफ जका अशरफ की ओर से उन्हें आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहे बेनौद-कादिर ट्रॉफी तक कप्तानी पद पर बने रहने की पेशकश की थी, लेकिन बाबर ने इस पेशकश को ठुकराना गवारा समझा। उन्होंने कहा कि वो फिलहाल खिलाड़ी बनकर ही पाकिस्तानी टीम की नुमाइंदगी करना चाहते हैं। अभी कप्तान बनने का कोई इरादा नहीं है। जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट मैच तो शाहीन अफरीदी को टी-20 का कप्तान बनाया गया।

उधर, बात अगर आगामी 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही तीन टेस्ट मैच के तीन सीरीज की करें, तो पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अनपी टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें : शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील, सरफराज अहमद को जगह दी गई है।

अगर मैच शेड्यूल की बात करें, तो बेनौद-कादिर ट्रॉफी 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा, जिसमें पहला मैच पर्थ तो बाकी के दो मैच मेलबर्न में खेले जाएंगे। वहीं, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में तीन सीरीज की टेस्ट मैच में इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट क्रंटोल बोर्ड में हड़कंप मच गया था। इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया, जो कि अब बाबर आजम तक जाकर अपने विराम स्थल पर पहुंच चुका है।