newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubhman Gill Replaces Hardik Pandya: जानिए आखिर शुभमन गिल पर क्यों जताया गुजरात टाइटंस ने भरोसा, हार्दिक के जाने पर इसलिए बनाया कप्तान

गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा है कि शुभमन ने बीते दो साल में क्रिकेट में काफी प्रगति की। उनको गुजरात टाइटंस लीडर के तौर पर परिपक्व होते देख रहा है। विक्रम सोलंकी ने कहा है कि शुभमन ने जो योगदान किया, उससे गुजरात टाइटंस को मजबूत ताकत के तौर पर उभरने में मदद मिली है।

मुंबई। हार्दिक पांड्या के अपनी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में वापस जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने अब मास्टर बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। आईपीएल के अगले सीजन में अब शुभमन गिल ही गुजरात टाइटंस की टीम की अगुवाई करते हुए मैदान में दिखेंगे। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा है कि शुभमन ने बीते दो साल में क्रिकेट में काफी प्रगति की। उनको गुजरात टाइटंस लीडर के तौर पर परिपक्व होते देख रहा है। विक्रम सोलंकी ने कहा है कि शुभमन ने जो योगदान किया, उससे गुजरात टाइटंस को मजबूत ताकत के तौर पर उभरने में मदद मिली है। गुजरात टाइटंस शुभमन को कप्तान बनाने पर उत्साहित है। यानी हार्दिक के मुंबई इंडियंस के खेमे में वापस जाने के बाद शुभमन को कप्तान बनाने पर गुजरात टाइटंस को भरोसा है।

शुभमन गिल ने हाल के दिनों हुए वर्ल्ड कप में तो अच्छी बल्लेबाजी की ही है, आईपीएल में भी उन्होंने झंडा फहराया है। आईपीएल के 2023 सीजन में शुभमन ने सबसे ज्यादा 890 रन बनाए थे। उनका औसत 59 फीसदी से ज्यादा था। शुभमन को 2023 के आईपीएल सीजन में इसी वजह से ऑरेंज कैप भी मिला था। अब गुजरात टाइटंस ने उनको कप्तान के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है और आईपीएल के अगले सीजन में शुभमन गिल को परफॉर्म करते हुए टीम प्रबंधन के भरोसे को बनाए रखना होगा। ये उनके लिए बड़ी चुनौती है और अपना पिछला प्रदर्शन बरकरार रखने या यूं कहें कि ज्यादा बेहतर करने में नई जिम्मेदारी का भी ध्यान अच्छे से रखना है।

hardik pandya 2

हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को 2022 में आईपीएल का विजेता बनाया था। पहली बार 2022 में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में हिस्सा लिया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच में हार्दिक प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। वहीं, 2023 में गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची थी। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराया था। इस तरह आईपीएल के अगले सीजन में शुभमन को हार्दिक पांड्या के किए प्रदर्शन को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है।