newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI: जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई को भी मिल गया नया सचिव, देवजीत सैकिया संभालेंगे कमान

BCCI: रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के संविधान के खंड 7(1)(डी) का हवाला देते हुए सैकिया को यह जिम्मेदारी सौंपी। बिन्नी ने विश्वास जताया कि सैकिया अपनी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ सचिव के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। जय शाह, जो बीसीसीआई के सचिव पद पर कार्यरत थे, अब ICC के चेयरमैन बन गए हैं। उनकी जगह असम के पूर्व क्रिकेटर और राज्य के महाधिवक्ता देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया सचिव नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई की विशेष आम बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें देवजीत सैकिया को सचिव पद के लिए चुना गया। इसी बैठक में प्रभतेज सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद, बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त करने का निर्णय लिया।

रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के संविधान के खंड 7(1)(डी) का हवाला देते हुए सैकिया को यह जिम्मेदारी सौंपी। बिन्नी ने विश्वास जताया कि सैकिया अपनी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ सचिव के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

जय शाह का ऐतिहासिक कार्यकाल

जय शाह ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में महिला क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने महिला क्रिकेटरों की मैच फीस पुरुष खिलाड़ियों के समान करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तानी का समर्थन दिया। जय शाह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने नई ऊंचाइयों को छुआ। अब आईसीसी चेयरमैन के रूप में उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी नई दिशा देने की उम्मीद है।