newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Claim Made About Gautam Gambhir : टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर किया गया बड़ा दावा

Big Claim Made About Gautam Gambhir : ऐसा बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम की सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे। जबकि यह नियम है कि हेड कोच को सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल नहीं किया जाता है।

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी लोगों के निशाने पर हैं। इस बीच गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम की सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे। जबकि यह नियम है कि हेड कोच को सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल नहीं किया जाता है। टीवी 9 भारत वर्ष ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से यह दावा किया है कि गौतम गंभीर के लिए बीसीसीआई ने नियम में बदलाव किया। अब इस दावे के सामने आने के बाद गौतम गंभीर की मुश्किल बढ़ सकती है।

गौतम गंभीर और हर्षित राणा फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गौतम गंभीर की सिफारिश पर ही हर्षित राणा का ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टेस्ट टीम में सेलेक्शन हुआ है। आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम आगामी 10 या 11 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट पर्थ में 22 नवम्बर को होना है।

गंभीर को लेकर एक और दावा यह भी किया गया है न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने का फैसला भी उनका ही था, हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के अधिकारी इससे सहमत नहीं थे क्यों कि पुणे टेस्ट में स्पिन फ्रेंडली पिच पर ही टीम इंडिया हारी थी, लेकिन हेड कोच के आगे बीसीसीआई अधिकारियों को झुकना पड़ा। आपको बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टीम मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया का भारत में ही टेस्ट में क्लीन स्वीप हुआ हो। यह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों और फैंस के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है।