
नई दिल्ली। टेस्ट और वनडे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के साथ के अब टी20 सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम को इस सीरीज के पहले ही मैच में हार का स्वाद चखना पड़ गया। पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 में 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम जवाब में बस 145 रन ही बना पाई। इस तरह भारत सीरीज का पहला मैच गवां बैठा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले गए मैच में इंडिया की हार से फैंस बेहद नाराज हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या पर बने मीम्स की बहार आ गई है।
तो चलिए आपको दिखाते हैं ऐसे 10 मीम्स जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
इंडियन टीम टू फैंस- ‘लड़के हैं हम हमसे गलती हो गई’
फैंस तो सेलेक्टर- ‘कुछ तो शर्म करो जनाब कुछ तो शर्म करो’
और तो और फैंस ‘लप्पू से सचिन’ वाले वायरल वीडियो पर ‘लप्पू सी टीम’ का मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं।
एक ने लिखा है ‘कलयुग का आरंभ हो गया है अब इंडिया वेस्ट इंडीज से भी हार रही है।’
फैंस टू तिलका वर्मा- ‘टैलेंट उम्र से बड़ा है इसका’
इस तरह कई मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस हार के लिए टीम पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा।