newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pak vs Eng: पाकिस्तान की जीत के बाद भारत पर ताना मारने से बाज नहीं आए शाहबाज शरीफ, कह दी ये बात

Shahbaz Sharif: मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी पाकिस्तानी टीम को बधाई दी। लेकिन अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तानी पीएम इस जीत पर भी राजनीति करते हुए नजर आए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट रहते करारी शिकस्त दी। इस मैच में 200 रनों का पीछा करते हुए कप्तान बाबर आजम ने 110 रन और मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी पाकिस्तानी टीम को बधाई दी। लेकिन अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तानी पीएम इस जीत पर भी राजनीति करते हुए नजर आए।

शाहबाज शरीफ ने भारतीय टीम पर कसा तंज

पाकिस्तान की जीत के बाद शाहबाज शरीफ ने बिना नाम लिए टीम इंडिया पर भी तंज कस दिया। इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद शाहबाज शरीफ ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टैक करते हुए पोस्ट लिखा। शाहबाज ने लिखा, “152-0, और अब 203-0।” पाकिस्तानी पीएम के इस पोस्ट के बाद फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। इस कमेंट्स के बारे में हर किसी को पता था कि जो उन्होंने 152-0 लिखा था उसका कनेक्शन भारत के साथ था। दरअसल, बीते साल पाकिस्तान की टीम ने भारत की टीम को 10 विकेट रहते शिकस्त दी थी। ये मैच टी-20 विश्व कप 2021 का था। उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के इन्हीं दो बल्लेबाजों बाबर और रिजवानर ने बिना विकेट खोए पाकिस्तान को मैच जीता दिया था।


जैसी ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारतीय टीम पर इस प्रकार का भद्दा पोस्ट किया तो इसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने भारत को बुरा भला कहना शुरु कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने के उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने आक्रमक रवैया अपनाया। इस दौरान बाबर आजम ने 110 और रिजवान ने 88 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली।