नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दुर्घटना का शिकार हुए हैं। आज सुबह उनकी कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हुआ जिस कारण उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। ऋषभ पंत ने बताया कि वह सही टाइम पर कार से बाहर आ गए हैं, जिस वक्त वह कार से बाहर आए उसी वक्त उनकी कार बुरी तरह झुलस गई। यह घटना शुक्रवार 30 दिसंबर को रूड़की में हुई। जिसके बाद तुरंत ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसा कहा जा रहा हैं कि गाड़ी ऋषभ पंत चला रहे थे उनके साथ उनका ड्राइवर भी मौजूद थे। ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रूड़की अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे उस दौरान उनके साथ यह घटना हुई। गाड़ी ऋषभ ही ड्राइव कर रहे थे लेकिन उन्हें ड्राइविंग के दौरान झपकी आ गई जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
क्रिकेट जगत के लोगों ने स्वस्थ होने की प्रार्थना की
ऋषभ पंत की इस हालत के बाद उर्वशी रौतेला के अलावा अन्य खिलाड़ीयों ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। खिलाड़ी के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही खेल की दुनिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ की और कहा जल्दी से ठीक होकर आ जाओ। ऋषभ पंत के लिए विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, मोहम्मद शामी जैसे दिग्गजों ने दुआ की।
विराट कोहली ने भी ऋषभ पंत की प्यारी फोटो साझा कर उनके लिए प्रार्थना की-
Get well soon brother #RishabhPant ❤️
Our prayers are with you.India?? is waiting for your strong comeback! pic.twitter.com/EWXfwLVE1u
— Virat Kohli ? (@Kingskohli) December 30, 2022
वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने भी ऋषभ पंत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर है-
Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
वहीं अनिल कुंबले ने भी ऋषभ पंत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की-
Wishing you a speedy recovery @RishabhPant17 Get well soon.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 30, 2022
वहीं लखनऊ सुपर जियांट ने भी खिलाड़ी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की-
Sending our love and prayers your way, Rishabh ?
Hope to see you recover soon, champ!
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) December 30, 2022
वहीं मोहम्मद शामी ने भी ऋषभ पंत की फोटो साझा कर लिखा अल्लाह सब ठीक करेगा भाई-
Get well soon bhai Allah sab thik karega @RishabhPant17 pic.twitter.com/5lyhmc8NUj
— Mohammad Shami (@MdShami11) December 30, 2022