newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद पीएम मोदी से गले लगकर रो पड़े शमी, तो प्रधानमंत्री ने ऐसे बंधाया ढाढस

World Cup Final: प्रधानमंत्री मोदी खुद ड्रेसिंग रूम पहुंचे और सबसे मुलाकात की। इस बीच शमी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। बता दें कि शमी वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से पूरे स्टेडियम में खलबली मचा दी थी, लेकिन अफसोस कल के मैच में वो अपनी गेंदबादी का जादू दिखा नहीं पाए।

नई दिल्ली। करोड़ों हिंदुस्तानियों का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया। हालांकि, रोहित की सेना ने इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी जी-जान लगा दी थी। विश्व कप में खेले गए सभी मैचों में टीम इंडिया ने विजयी पताका फहराया था, लेकिन शायद इसे नियति का ही खेल कहेंगे कि कल टीम इंडिया के खेमे से कोई भी खिलाड़ी भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, जिसका नतीजा हुआ कि एक बार फिर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

rohit sharma

उधर, विश्व कप में मिली हार से पूरा हिंदुस्तान मायूस हो गया। खुद कप्तान रोहित शर्मा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। उधऱ, मोहम्मद सिराज की आंखों से भी आंसू छलक पड़़े, तो बुमराह ने उन्हें ढांढस बंधाया। इस खास मौके पर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मौजूदगी थी। टीम इंडिया का सपना था कि इस बार विश्व कप का खिताब प्रधानमंत्री के हाथों से लेकर रहेंगे, लेकिन अफसोस यह सपना अधूरा रह गया, मगर इस हार के बावजूद भी प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की।

प्रधानमंत्री मोदी खुद ड्रेसिंग रूम पहुंचकर सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस बीच शमी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। बता दें कि शमी वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से पूरे स्टेडियम में खलबली मचा दी थी, लेकिन अफसोस कल के मैच में वो अपनी गेंदबादी का अपेक्षित जादू दिखा नहीं पाए। शायद उसी का उन्हें मलाल था और इस बीच जब प्रधानमंत्री उनसे मिल रहे थे, तो वो उनके गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं, प्रधानमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया। उनकी हौसला आफजाई की। यकीनन, यह तस्वीर मार्मिक है। यह पल हर भारतीय के लिए भावुक कर देने वाला है, लेकिन इस बात को भी खारिज करना गवारा नहीं रहेगा कि शमी एक शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट झटके थे। यह कहने में कोई अतिशोयक्ति नहीं होनी चाहिए कि शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय कर पाने में सफल हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने उनके गांव में उनके नाम का स्टेडियम में बनवाने का ऐलान किया है।

उधर, रविंद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी संग हुई मुलाकात की तस्वीर अपने एक्स पर साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। नरेंद्र मोदी कल ड्रेसिंग रूम में उनका दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था। खैर, मुलाकातों का सिलसिला तो जारी रहेगा ही, लेकिन इस बात को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार ने करोड़ों हिंदुस्तानियों को मायूस कर दिया।