नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शानदार अंदाज में 7 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत ने घरेलू धरती पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया। टीम इंडिया ने 2013 के बाद से अब तक घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। बारिश से प्रभावित इस मैच में जहां दो दिन का खेल रद्द हो गया था, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच का परिणाम निकाला।
तेजी से बनाए रन, नए रिकॉर्ड किए अपने नाम
भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ तेज गति से रन बनाए। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 34.4 ओवर में 285 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़े। यहां तक कि गेंदबाज आकाश दीप ने भी 5 गेंदों में 12 रन बना डाले, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। दूसरी पारी में भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने मात्र 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 45 गेंदों में 51 रन बनाए और विराट कोहली 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के 85 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया। दोनों पारियों में भारतीय टीम ने एक भी मेडन ओवर नहीं खेला। यह पहली बार हुआ है कि भारत ने टेस्ट मैच में कोई भी मेडन ओवर नहीं खेला हो और जीत दर्ज की हो। इस रिकॉर्ड के साथ भारत ने इंग्लैंड के 85 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने 1939 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बिना कोई मेडन ओवर खेले जीत दर्ज की थी।
यशस्वी जायसवाल बने टीम इंडिया के हीरो
यशस्वी जायसवाल इस मैच में भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े, और दोनों ही अर्धशतक 50 से कम गेंदों में बनाए। पहली पारी में जायसवाल ने 72 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 51 रन की पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
भारत की शानदार जीत और रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारत ने इस टेस्ट मैच में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके अलावा भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित किया कि घरेलू धरती पर वह अजेय है।