newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dean Elgar: भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद ये दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट को कह देगा अलविदा!, जानिए वजह

Dean Elgar, India vs SA: आपको बता दें डीन एल्गर इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।  हाल में एल्गर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में टाइटंस के लिए 6 पारी खेली और 80.40 की औसत से 402 रन बनाए हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार डीन एल्गर कभी भी टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। डीन एल्गर और अफ्रीकी बोर्ड के बीच सब कुछ सही नहीं हैं, एल्गर साउथ अफ्रीका की टीम के टेस्ट में कप्तान थे। लेकिन अचानक उन्हें कप्तानी से हटाकर टेम्बा बावुमा को कप्तान बना दिया गया था।

नई दिल्ली। टीम इंडिया काफी वक्त बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज खेलने भारत के सभी बड़े सीनियर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रहे हैं। पिछली बार जब भारत, साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। तब विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान थे। लेकिन सीरीज हारने के बाद अचानक  विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इस बार अफ्रीका के साथ होने वाले टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं अफ्रीकी टीम की बात करें तो टेम्बा बावुमा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पिछले साल तक साउथ अफ्रीका की टेस्ट में कप्तानी डीन एल्गर कर रहे थे। लेकिन अब खबर आ रही है। जिसके मुताबिक, भारत के खिलाफ सीरीज के बाद डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्गर टेस्ट क्रिकेट को इसलिए अलविदा कहेंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि वो साउथ अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड के फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं हैं।

आपको बता दें डीन एल्गर इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।  हाल में एल्गर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में टाइटंस के लिए 6 पारी खेली और 80.40 की औसत से 402 रन बनाए हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार डीन एल्गर कभी भी टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। डीन एल्गर और अफ्रीकी बोर्ड के बीच सब कुछ सही नहीं हैं, एल्गर साउथ अफ्रीका की टीम के टेस्ट में कप्तान थे। लेकिन अचानक उन्हें कप्तानी से हटाकर टेम्बा बावुमा को कप्तान बना दिया गया था।

डीन एल्गर ने साल 2018 में भारत के एक बड़े अखबार को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात खुलकर रखी थी। एल्गर ने बताया था कि जो मैंने आज तक अपनी टीम के लिए किया है आज तक मुझे उसका क्रडिट नहीं मिला और मेरा अफ्रीकी क्रिकेट फैंस के साथ भी ज्यादा अच्छा रिश्ता नहीं है। एल्गर ने आगे कहा, मैं आईपीएल नहीं खेलता और शायद इसकी वजह से भी मेरा नुकसान हुआ है। आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को हमारी टीम में ज्यादा क्रेडिट मिलता है, लेकिन अब मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अब सीख गया हूं कि इससे कैसे डील करना है। मैं एक छोटा आदमी हूं मैं किसे के पीछे नहीं भागता।

इस इंटरव्यू से साफ पता चलता है कि यह खिलाड़ी काफी समय से असंतुष्ट है। ऐसे में अब इस खिलाड़ी को लगने लगा है कि यह कोच शुकरी कॉनराड के फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं हैं।  ऐसे में यह खिलाड़ी जल्द ही टेस्ट से सन्यास का ऐलान कर सकता है