Neeraj Chopra: इंजरी के बाद इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हुंकार भरने को तैयार हैं नीरज चोपड़ा
Neeraj Chopra: अमेरिका के यूजीन में 24 जुलाई को विश्व चैंपियनशिप के दौरान फाइनल में रजत पदक जीतने वाले नीरज को चोट लगी थी। पिछले महीने लगी ग्रोइन इंजरी के कारण वो कॉमनवेल्थ में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
नई दिल्ली। नीरज चोपड़ा के हवाले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज पिछले महीने हुई ग्रोइन इंजरी से बाहर आ चुके हैं। अमेरिका के यूजीन में 24 जुलाई को विश्व चैंपियनशिप के दौरान फाइनल में रजत पदक जीतने वाले नीरज को चोट लगी थी। पिछले महीने लगी ग्रोइन इंजरी के कारण वो कॉमनवेल्थ में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस वजह से भारत को यहां पर एक बड़ा झटका लगा था, लेकिन अब यह स्टार जैवलिन थ्रोअर चोट से उबर चुका है और आने वाली 26 अगस्त से स्विट्जरलैंड के लुसाने में डाइमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भी तैयार है। जानकारी के लिए बता दें कि लुसाने प्रतियोगिता में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा को शामिल किया गया है।
Feeling strong and ready for Friday. Thanks for the support, everyone.
See you in Lausanne! @athletissima pic.twitter.com/wx52umcVtm— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 23, 2022
लुसाने में मिलते हैं- नीरज चोपड़ा
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने लुसाने डाइमंड लीग में शामिल होने वाली बात की खुद ही जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ‘मजबूत और शुक्रवार के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। लुसाने में मिलते हैं।’ इससे पहले उनके इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही था हालांकि उनका नाम आयोजकों द्वारा 17 अगस्त को जारी की गई लिस्ट था। इस पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने कहा था कि यदि नीरज चोपड़ा शाररिक रुप से फिट हुए तो ऐसे में वह लुसाने में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के याकुब वादलेच 20 अंक के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। इसके बाद जर्मनी के जूलियर वेबर के 19 अंक हैं। अगर बात करें नीरज चोपड़ा की तो चोट के कारण उनकी तैयारिया प्रभावित हुई थी बावजूद इसके वह इस लीग में पहले खिताब को अपना लक्ष्य बना सकते हैं।