newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KL Rahul: सर्जरी सफल होने के बाद केएल राहुल ने पोस्ट साझा कर हेल्थ की दी जानकारी, कहा-मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं

KL Rahul: इस दौरान खिलाड़ी को दाहिनी जांघ में चोट आई थी और उनकी दाहिनी जांघ की सर्जरी भी अच्छे तरीके से हो गई। खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए 9 मई को देर रात में की थी।

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल बीते दिन चोटिल हो गए थे। केएल राहुल को राइट पैर के जांघ में चोट लगी थी जिस कारण उनकी इसकी सर्जरी भी हुई है। खिलाड़ी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान है और वह रॉयल चैलेंजर्स बैग्लौर टीम के साथ मुकाबले के वक्त चोटिल हो गए थे। इस दौरान खिलाड़ी को दाहिनी जांघ में चोट आई थी और उनकी दाहिनी जांघ की सर्जरी भी अच्छे तरीके से हो गई। खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए 9 मई को देर रात में की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul? (@klrahul)

केएल राहुल ने पोस्ट की साझा

दरअसल, केएल राहुल ने बीते दिन मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें बल्लेबाज ने अपनी सर्जरी के बारे में लोगों को जानकारी दी है। खिलाड़ी ने लिखा ‘ हेलो सब लोग, मैंने अभी-अभी अपनी सर्जरी की है – यह सफल रही। यह सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद कि मैं सहज था और सब कुछ सुचारू रूप से चला। मैं आधिकारिक तौर पर अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

खिलाड़ियों ने किया कमेंट

केएल राहुल की इस पोस्ट पर हर किसी ने उन्हें जल्दी सही होने की प्रार्थना की है। खिलाड़ी शिखर धवन ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा आपका स्वास्थ्य जल्दी से ठीक हो यह ही चाहता हूँ। जल्दी ठीक हो जाओ। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑफिशियल पेज ने भी राहुल की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा आपको मैदान पर वापस देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, कप्तान साहब। वहीं खिलाड़ी के ससुर और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी हार्ट कमेंट किया है।