
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से मात देकर सभी को चौंका दिया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से होगा। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है, जिसके चलते वह सेमीफाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे।
रेड कार्ड से हुआ नुकसान
क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए मैच में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था। इस घटना के बाद भारतीय टीम को शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। रोहिदास की स्टिक गलती से ब्रिटेन के खिलाड़ी विल कैलनन के चेहरे पर लग गई थी, जिसके चलते उन्हें रेड कार्ड मिला।
एफआईएच का निर्णय
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि अमित रोहिदास को कोड आचरण के उल्लंघन के चलते एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। इसके चलते वह जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले सकेंगे। भारतीय टीम अब केवल 15 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी। हालांकि, हॉकी इंडिया ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है।
Red Card For Amit Rohidas 🟥
Now He Can’t Play For Whole Match..
What’s Your Thought On This??#Paris2024 #GOLD pic.twitter.com/GqJPn5IaZo— Unknown Genius! (@ZtrackBuz18667) August 4, 2024
10 खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन
रेड कार्ड मिलने के बाद भारतीय टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 22वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जिसे बाद में ग्रेट ब्रिटेन के ली मोर्टन ने बराबर कर दिया। पेनाल्टी शूटआउट में भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपनी बेहतरीन काबिलियत का प्रदर्शन किया और ब्रिटेन के खिलाड़ियों को गोल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। उनके अद्वितीय प्रदर्शन के कारण ही भारतीय टीम ने शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की। अब सबकी निगाहें जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले पर हैं, जहां भारतीय टीम एक बार फिर से इतिहास रचने के लिए तैयार है।