
बारबडोस। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2024 का फाइनल जीतकर दूसरी बार आईसीसी की ये प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीत ली। इससे देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन दो बड़े खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के एलान से फैंस निराश भी हुए। ये दो खिलाड़ी भारत के ही हैं। पहले विराट कोहली ने टी20 मैचों से संन्यास का एलान किया और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी यही घोषणा कर दी।
View this post on Instagram
अगर रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े देखें, तो उन्होंने 32.05 रन की औसत से 4231 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का टी20 में स्ट्राइक रेट 140.89 है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने 205 छक्के और 383 चौके भी जड़े। रोहित शर्मा भारतीय टीम के अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2 टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं। रोहित साल 2007 में भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में थे। तब पहली बार उनको भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।
वहीं, विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 125 मैच खेले हैं। विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर में 48.69 रन का औसत है। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 137.04 की स्ट्राइक रेट पर 4188 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली ने 1 सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। कोहली ने टी20 मैचों में 124 छक्के जड़े हैं। जबकि 369 चौके लगाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक साथ टी20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहने के बाद अब दो अहम खिलाड़ियों को भारतीय टीम गंवाने जा रही है। इन दोनों की जगह लेने के लिए बीसीसीआई किनको चुनती है, इस पर सबकी नजर है। हालांकि, जो भी नए प्लेयर भारतीय टीम में शामिल हुए हैं, उनमें तमाम ऐसे हैं, जो टी20 में कप्तानी भी कर सकते हैं और कठिन वक्त में मैच जिताने वाली पारियां भी खेलते दिखे हैं।