
नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो लंबे समय तक याद की जाती हैं। ऐसा ही एक अद्भुत संयोग हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के दो बड़े मुकाबलों में देखने को मिला। एक तरफ एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा था, तो दूसरी तरफ वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा था। इन दोनों मैचों में एक ऐसी घटना घटी, जिसे क्रिकेट फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे।
राहुल और विलियमसन नो-बॉल पर हो गए थे आउट
एडिलेड टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने संभलकर खेलना शुरू किया। लेकिन स्कॉट बोलैंड की एक गेंद, जो ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी, उसे खेलने के प्रयास में राहुल विकेटकीपर को कैच दे बैठे। जैसे ही राहुल पवेलियन की ओर बढ़े, तीसरे अंपायर ने उस गेंद को नो-बॉल करार दिया और राहुल को जीवनदान मिल गया। उस वक्त भारतीय समयानुसार सुबह 10:12 बज रहे थे।
Kane Williamson and KL Rahul were both dismissed on no-balls in two separate Test matches. pic.twitter.com/IScuDzFl5V
— SportsTiger (@The_SportsTiger) December 6, 2024
ठीक इसी समय से 12 मिनट पहले वेलिंग्टन टेस्ट में केन विलियमसन के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ। ब्रेडन कार्से की गेंद पर विलियमसन ने कैच थमाया, लेकिन तीसरे अंपायर ने जांच के बाद इसे नो-बॉल घोषित कर दिया। इस तरह विलियमसन को भी जीवनदान मिला।
दोनों ने बनाए 37-37 रन
नो-बॉल पर बचने के बाद राहुल और विलियमसन दोनों ने अपनी पारियां आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। राहुल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए, वहीं विलियमसन ने 56 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। क्रिकेट में इस तरह की समानता बहुत कम देखने को मिलती है। दो अलग-अलग महाद्वीपों पर खेले जा रहे मैचों में लगभग एक ही समय पर ऐसी घटनाएं हुईं, जिसने फैंस को चौंका दिया।