newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Australia Final, World Cup 2023: अहमदाबाद के आसमान में दिखेगा अद्भुत दृश्य, कई VVIP मेहमान, जानें फाइनल मैच में क्या-क्या होगा खास

India vs Australia Final, World Cup 2023: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को फाइनल मैच देखने का न्यौता भी भेजा गया है।

नई दिल्ली। अब से करीब 48 घंटे बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। रविवार 19 नवंबर को दोनों टीमें विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। दोपहर 2 बजे यह मुकाबला शुरू होगा। वहीं फाइनल मैच को देखने के लिए लाखों दर्शकों के साथ-साथ कई वीवीआईपी मेहमान पहुंचेगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा चुके है। विश्व कप के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर है। खबरों के मुताबिक, फाइनल मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम आसमान में करतब दिखाएगी।

अहमदाबाद के आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, होगा खास एयर शो

बता दें कि सूर्यकिरण इंडियन एयरफोर्स की एरोबैटिक टीम है जो अपने 9 विमानों के साथ कई बार हैरतअंगेज शो किए है। विश्व कप के फाइनल मैच को यादगार बनाने के लिए 4 विमान मैदान के ऊपर एयर शो करने वाले है। इसके अलावा स्टेडियम को लाइट की रोशनी से पूरी तरह से सजाया गया है। साथ ही फैंस को अच्छा अनुभव कराने के लिए स्टेडियम में स्पीकर्स भी लगाए गए हैं।

विश्व कप का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे PM मोदी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को फाइनल मैच देखने का न्यौता भी भेजा गया है। कई बॉलीवुड़ के सितारे भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते है। इसके साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव भी इस मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम आ सकते हैं।

PM Modi and Anthony

ज्ञात हो कि कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में विश्व कप जीता था वहीं धोनी के नेतृत्व में टीम ने दूसरी मर्तबा साल 2011 का विश्व कप का खिताब जीता था। अहमदाबाद में खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल मैच में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए हैं।

बता दें कि विश्व कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। रोहित बिग्रेड ने विश्व कप के सभी 10 मैचों में जीत हासिल की है। इससे पहले भी टीम इंडिया ने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। टूर्नामेंट में  जीत का सिलसिला भारत का अभी तक जारी है। चौथी बार भारत विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2003 के विश्व कप भी दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने आ चुकी है। ऐसे में रोहित की सेना के पास 20 साल पुराना हार बदलने का पूरा मौका है।