नई दिल्ली। धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के धुरंधर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को आउट करते हुए एंडरसन विश्व टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं। इसी के साथ एंडरसन 700 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गये। इस सूची में 800 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन पहले और 708 विकेट के साथ शेन वार्न दूसरे नंबर पर हैं।
HERE IS THE VIDEO WHEN HISTORY CREATED…. 700 TEST WICKET
James Anderson you are a beauty.. you explained very well that age is just a number.. THE GOAT 🐐 🙌 #INDvENG #INDvsENG
— द्रोण 🔥 ( Modi Ka Parivar ) (@dronaparashar) March 9, 2024
1877 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एंडरसन 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले कोई भी तेज गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। एंडरसन से ज्यादा विकेट लेने वाले जो दो गेंदबाज मुरलीधरन और शेन वॉर्न हैं, ये दोनों ही स्पिनर रहे हैं। धर्मशाला में खेल के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर 699 टेस्ट विकेट अपने नाम किया। भारत की पहली पारी में एंडरसन 16 ओवर में 3.75 की इकॉनमी रेट से 60 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने शुभमन गिल और कुलदीप यादव का विकेट हासिल किया।
साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जेम्स के नाम 187 टेस्ट मैच में 700 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने 26.52 के औसत और 56.9 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट चटकाए हैं। इस समय इंग्लैंड टीम में वह सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। एंडरसन ने 32 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 42 रन देकर सात विकेट चटकाने का है। एंडरसन का मौजूदा सीरीज में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। एंडरसन ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में 33.5 की औसत से 10 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 47 रन देकर तीन विकेट है।