
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इसे अपने नाम किया वहीं अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम ने पहले ही अपनी प्लेइंग स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और अब वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इसके आधार पर वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग11 क्या हो सकती है।
Some big calls at selection by the West Indies as they announce a 15-player squad to take on India in the three-match ODI series ?https://t.co/8i83SIxApC
— ICC (@ICC) July 25, 2023
इस टीम में वेस्टइंडीज ने युवाओं और अनुभवी खिलाडियों का मिश्रण शामिल किया है। मेजबान टीम हर तरह से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगी। हालांकि मौजूदा समय में जिस प्रकार से भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर लगता है कि ये सीरीज भी वेस्टइंडीज के लिए जीतना बड़ा ही मुश्किल होगा। 2023 में ही एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। एक समय दुनिया की सबसे बेहतर टीम रही वेस्टइंडीज की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर सकी है। बात करें अगर इस सीरीज की तो पहले वनडे में काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग सलामी बल्लेबाजों के रूप में ओपिनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
देखिए ये हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग11 टीम..
वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.
West Indies have named their 15-member squad for the ODI series against India, which is going to kick off on July 27. pic.twitter.com/N2TEgmvy0K
— CricTracker (@Cricketracker) July 25, 2023
पहले वनडे में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, यानिक कैरिया, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और ओशाने थॉमस.