newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs WI ODI Series: टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग 11 ?

Ind vs WI ODI Series: हालांकि मौजूदा समय में जिस प्रकार से भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर लगता है कि ये सीरीज भी वेस्टइंडीज के लिए जीतना बड़ा ही मुश्किल होगा। 2023 में ही एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। एक समय दुनिया की सबसे बेहतर टीम रही वेस्टइंडीज की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर सकी है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इसे अपने नाम किया वहीं अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम ने पहले ही अपनी प्लेइंग स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और अब वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इसके आधार पर वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग11 क्या हो सकती है।

इस टीम में वेस्टइंडीज ने युवाओं और अनुभवी खिलाडियों का मिश्रण शामिल किया है। मेजबान टीम हर तरह से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगी। हालांकि मौजूदा समय में जिस प्रकार से भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर लगता है कि ये सीरीज भी वेस्टइंडीज के लिए जीतना बड़ा ही मुश्किल होगा। 2023 में ही एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। एक समय दुनिया की सबसे बेहतर टीम रही वेस्टइंडीज की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर सकी है। बात करें अगर इस सीरीज की तो पहले वनडे में काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग सलामी बल्लेबाजों के रूप में ओपिनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

देखिए ये हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग11 टीम..

वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.

पहले वनडे में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, यानिक कैरिया, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और ओशाने थॉमस.