newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli 500th International Game: कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, खेलेंगे 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच, BCCI ने खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

Virat Kohli 500th International Game: सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वालों की लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है। जिन्होंने 664 मैच खेले है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने 652 मैच, तीसरे पर कुमार संगाकारा 594 मैच, चौथे पर सनथ जयसूर्या 586 मैच, पांचवें पायदान पर रिकी पोंटिंग 560 मैच के साथ है।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच से दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में यह मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करने जा रहे है। दरअसल कोहली अपने करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे है। इसके साथ ही कोहली चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे जो कि 500वां इंटरनेशनल मैच पूरे कर लेंगे। अबतक कोहली 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके है। बता दें कि ऐसे पहले कोहली टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें प्लेयर बने थे। कोहली ने इस मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था।

बता दें कि सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वालों की लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है। जिन्होंने 664 मैच खेले है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने 652 मैच, तीसरे पर कुमार संगाकारा 594 मैच, चौथे पर सनथ जयसूर्या 586 मैच, पांचवें पायदान पर रिकी पोंटिंग 560 मैच के साथ है।

virat kohli

कुल मिलाकर महज 9 ऐसे खिलाड़ी है जो कि 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके है। अब इस लिस्ट में आज विराट कोहली का नाम जुड़ जाएगा। वहीं इस रिकॉर्ड से पहले बीसीसीआई ने कोहली को खास अंदाज में बधाई दी है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से कोहली को फोटो साझा की है इसके साथ ही दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है।

टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़ ने बताया कोहली के सक्सेस का राज-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)