Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत के अलावा ये क्रिकेटर भी हो चुके हैं बड़ी दुर्घटनाओं का शिकार, यहां देखें

Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत के अलावा भी क्रिकेट की दुनिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दुर्घटनाओं में चोट आई हैं। भयानक हादसे में इन क्रिकेटर्स की जान बाल-बाल बची है। आइए एक नजर डालते हैं, उन क्रिकेटर्स पर।

Avatar Written by: December 30, 2022 1:35 pm

नई दिल्ली। बांग्लादेश के दौरे से वापस लौट रहे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत के दिल्ली के पास स्थित नरसन के रास्ते पर एक कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में आनन-फानन में ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ऋषभ पंत के करीबी सूत्रों ने बताया कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं।

Rishabh Pant Accident............लेकिन ऋषभ पंत के अलावा भी क्रिकेट की दुनिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दुर्घटनाओं में चोट आई हैं। भयानक हादसे में इन क्रिकेटर्स की जान बाल-बाल बची है। आइए एक नजर डालते हैं, उन क्रिकेटर्स पर।

मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और अपने देश के अंगों से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले मोहम्मद शमी साल 2018 में देहरादून से नई दिल्ली आते हुए एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उस दुर्घटना के वक्त शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा था। शमी ने एक्सीडेंट से उबरते हुए मैदान पर शानदार वापसी की थी।

करुण नायर

भारतीय टीम में खेल चुके करुण नायर भी एक बार एक हादसे का शिकार हो गए थे। जुलाई 2016 में करुण नायर एक दुर्घटना का शिकार हुए थे। करुण नायर केरल में छुट्टियां मना रहे थे। करुण अपने रिश्तेदारों के साथ पम्पा नदी पार एक नांव में अरनमुला मंदिर जा रहे थे, लेकिन नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करुण को कुछ दूरी तक तैरकर जाना पड़ा। हालांकि आसपास के गांव वालों ने उन्हें बचा लिया।

निकोलस पूरन

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन जनवरी 2015 में एक भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। निकोलस पूरन इसके बाद चल भी नहीं पा रहे थे। निकोलस पूरन को दो पैरों की सर्जरी से गुजरना पड़ा। निकोलस पूरन को महीनों तक व्हीलचेयर में रहना पड़ा।

ओशाने थॉमस

इसके अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस का फरवरी 2020 में जमैका में बड़ा एक्सीडेंट हुआ था। इस दुर्घटना में थॉमस की कार पूरी तरह से पलट गई थी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। उस वक्त डॉक्टरों ने ओशाने थॉमस को घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी।