Lionel Messi Retirement: अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बड़ा ऐलान, बताया किस मुकाबले के बाद लेंगे रिटायरमेंट

Lionel Messi Retirement: लियोनेल मेसी के फैंस के लिए बुरी खबर है। बता दें, सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ जीत की नींव रखने वाल लियोनेल मेसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने ऐलान करते हुए कहा है कि अर्जेंटीना के लिए उनका मुकाबला आखिरी मुकाबला होगा। 

रितिका आर्या Written by: December 14, 2022 9:56 am
MESSI1

नई दिल्ली। अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के फैंस के लिए बुरी खबर है। बता दें, सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ जीत की नींव रखने वाल लियोनेल मेसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी (Lionel Messi Retirement) ने ऐलान करते हुए कहा है कि अर्जेंटीना के लिए उनका मुकाबला आखिरी मुकाबला होगा।

lionel messi

क्रोएशिया (Croatia) के खिलाफ खेले गए मैच के बाद मेसी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल के बाद वो संन्यास ले लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि समीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने टीम के लिए पेनल्टी के दौरान एक गोल दाग कर बढ़त दिलाने का काम किया था। उनके साथ ही खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज़ को गोल कराने में भी उन्हें सहायता की थी। अब अपने देश की टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद उन्होंने ये ऐलान कर दिया है कि फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ही उनके रिटायरमेंट का मैच होगा। यानी की यही मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं मेसी

35 साल के लियोनेल मेसी का ये 5वां वर्ल्ड कप है जिसे वो खेल रहे हैं। इस मामले में मेसी ने अपने हमवतन डिएगो मेराडोना और जेवियर मासचेरानो की चार वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है।