Connect with us

खेल

FIFA World Cup 2022: केरल में छाए अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी, Video में देखें नदी के बीच में लगाया गया 30 फीट लंबा कटआउट

FIFA World Cup 2022: इस बार कतर में फीफा का आयोजन होना है। ये पहली बार होगा जब फीफा का आयोजन किसी अरब देश में देखने को मिलेगा। अरब में फीफा टूर्नामेंट को शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट खूब देखने को मिल रही है। भारत में भी फीफा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर केरल में इस फुटबॉल कप को लेकर लोग अपनी जोश दिखा रहे हैं।

Published

FIFA World Cup

नई दिल्ली। नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। ये महीना फुटबॉल प्रेमियों के लिए काफी खास रहने वाला है। इस महीने की 20 तारीख से फीफा वर्ल्ड कप की (FIFA World Cup 2022) शुरू होने जा रही है। इस बार कतर में फीफा का आयोजन होना है। ये पहली बार होगा जब फीफा का आयोजन किसी अरब देश में देखने को मिलेगा। अरब में फीफा टूर्नामेंट को शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट खूब देखने को मिल रही है। भारत में भी फीफा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर केरल में इस फुटबॉल कप को लेकर लोग अपनी जोश दिखा रहे हैं।

FIFA World Cup.

सैल्फी लेने वालों की लगी भीड़

केरल के कोझिकोड जिले का पुलावूर गांव इस वक्त खूब चर्चा में है। दरअसल, इस गांव में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के फैंस ने उनका एक 30 फीट लंबे कटआउट लेकर पहले तो पूरे शहर का भ्रमण किया और बाद में उसे कदावू नदी के बीच में खड़ा कर दिया। नदी के बीच लियोनल मेसी का ये 30 फीट लंबे कटआउट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सैल्फी और वीडियो लेने वाले लोगों की यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

FIFA World Cup.

फैंस को है मेसी से ये उम्मीदें

केरल के कोझीकोड जिले के पुलावूर गांव में मेसी के फैंस को उम्मीद है कि इस बार मेसी ट्रॉफी उठाते हुए अर्जेंटीना के 36 साल के इंतजार को खत्म कर देंगे। याद हो कि 1986 में दिग्गज डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना को चैंपियन का खिताब पहनाया था। मैक्सिको में हुए मुकाबले के फाइनल में अर्जेंटीना ने वेस्ट जर्मनी को पटखनी देते हुए 3-2 से चैंपियन बनाया था। अब देखना होगा कि क्या केरल में मेसी के फैंस की ये उम्मीदें पूरी हो पाती है या नहीं।

नीचे देखिए नदी पर लगा मेसी का कटआउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GOAL India (@goal_india)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement