newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC Men’s T20 Cricketer Of The Year 2024 : दिग्गजों को पछाड़कर अर्शदीप सिंह बने आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ICC Men’s T20 Cricketer Of The Year 2024 : आईसीसी ने अर्शदीप के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया था। इससे पहले आईसीसी की टी20 टीम ऑफ द ईयर में भी अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। इस तरह से आईसीसी ने एक ही दिन में अर्शदीप सिंह को दो तोहफे दिए।

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। इससे पहले आईसीसी की टी20 टीम ऑफ द ईयर में भी अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। इस तरह से आईसीसी ने एक ही दिन में अर्शदीप सिंह को दो तोहफे दिए। साल 2024 में अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 18 मैचों में 36 विकेट चटकाए थे।

अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के धुरंधर खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का तमगा हासिल किया है। आईसीसी ने अर्शदीप के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया था।अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट लेकर टीम इंडिया को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 अहम विकेट लिए थे। इस दौरान उनका फेंका हुआ 19वां ओवर बहुत अहम था जिसमें उन्होंने फंसे हुए मैच में सिर्फ 4 रन दिए थे।

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की टी20 टीम में अर्शदीप ने अपनी अहम जगह बना ली है। महज दो साल के करियर में उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अर्शदीप सिंह टी20 में अभी तक कुल 97 विकेट ले चुके हैं। 96 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल दूसरे नंबर पर हैं।