newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने BCCI को करवाया लाखों रुपये का नुकसान!, जानिए पूरा माजरा..

Arshdeep Singh: दरअसल मुंबई को आखिर ओवर में जीत के लिए सिर्फ 16 रनों की जरूरत थी। ऐसे में पंजाब के कप्तान सैम करन ने अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताते हुए ओवर में गेंद उनको थमा दी। अर्शदीप सिंह ने कप्तान के भरोसा को कायम रखा। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद में तिलक वर्मा और फिर चौथी गेंद में नेहल वढेरा को क्लीन बोल्ड कर दिया।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 31 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मैच में 13 रन से शिकस्त दे दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 214 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 6 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। इसके साथ ही पंजाब ने दिलचस्प मुकाबले में मुंबई को 13 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मैच में पंजाब को जिताने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह के कारण बीसीसीआई के लाखों रुपए पानी में डूब गए। अब आपके जेहन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर कैसे? बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट चटकाए। मगर उनकी शानदार बॉलिग से बीसीसीआई को लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

दरअसल मुंबई को आखिर ओवर में जीत के लिए सिर्फ 16 रनों की जरूरत थी। ऐसे में पंजाब के कप्तान सैम करन ने अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताते हुए ओवर में गेंद उनको थमा दी। अर्शदीप सिंह ने कप्तान के भरोसा को कायम रखा। उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद में तिलक वर्मा और फिर चौथी गेंद में नेहल वढेरा को क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्शदीप ने लगातार 2 गेंद में मुंबई इंडियंस के दो बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना किया। लेकिन अर्शदीप सिंह ने दोनों के विकेट लेते हुए मिडिल स्टंप्स को तोड़ दिया और इसके साथ ही बीसीसीआई को लाखों का नुकसान करवा दिया।


बता दें कि आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले इन स्टंप्स की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि ये कोई मामूली स्टंप्स नहीं होते है। इन स्टंप्स पर एलईडी लाइट होती है। इसके साथ ही एक सेट की कीमत करीब 20-24 लाख रुपये तक की बताई जा रही है। अधिकारी के मुताबिक एक स्टंप टूट जाए तो वो पूरा सेट खराब हो जाता है। ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई को 40 लाख से अधिक का नुकसान करवाया है।