
नई दिल्ली। इस साल 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बीते रविवार 12 अगस्त को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के द्वारा ऐलान की गई टीम में एशिया कप 2022 में खेल रहे खिलाड़ियों को ही इसमें भी मौका दिया गया है। यानी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। बस कुछ खिलाड़ी हैं जो चोट के बाद टीम में एक बार फिर से वापसी करते हुए दिखाई देंगे। भारतीय टीम का जैसे ही टी-20 विश्व कप का ऐलान हुए तो ऐसे में नए व युवा खिलाड़ियों के घर वालों को भी इससे काफी खुशी मिल रही है। इसी कड़ी में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के माता पिता ने भी उनके बेटे का भारतीय टीम में टी-20 विश्व कप के लिए चयन होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
बेहद खुश हैं अर्शदीप के पिता
अर्शदीप सिंह के घरवाले उनको देश के लिए विश्वकप जैसे आयोजन में प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल, अर्शदीप सिंह के घर वालों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बेटे के टीम में चयन को लेकर अपनी बाते रखी हैं। इस दौरान अर्शदीप सिंह के पिताजी ने कहा कि, “ये बड़ी खुशी की बात है। कुछ समय पहले ही अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए अंडर 19 में प्रतिनिधत्व किया। टी-20 में देश के लिए खेलना सबसे बड़ा मुकाम है। अर्शदीप सिंह के टीम में चयन पर भगवान का शुक्रिया।” इसके बाद पत्रकार ने उनसे पूछा कि पिछले दिनों अर्शदीप कैच को लेकर चर्चा में थे उस बारे में क्या कहना चाहते हो। इसके जवाब में अर्शदीप के पिताजी ने कहा कि, “इसके बारे में कुछ नहींं कहना चाहता हूं। वो खेल का हिस्सा है।”
भावुक हैं अर्शदीप सिंह की मां
इसके बाद अर्शदीप सिंह के टीम में सेलेक्शन को लेकर उनकी मां से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “मुझे बहुत खुशी हो रही हैं। अर्शदीप ने पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था, तब वो जीत के आए थे। अपनी खुशी को हम बया नहीं कर सकते हैं। हमें भी कल ही इसके बारे में पता चला है। ऐसे में मन भावुक हो जाता है कि किस तरह से उसने मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है।”