newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs West Indies Test 2023: अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने मचाया कहर, मैक्ग्रा-गिलेस्पी का तोड़ा ये रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin & Ravindra Jadeja: बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। वहीं जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। मेजबान वेस्टइंडीज टीम भारतीय स्पिनर्स के आगे लड़खड़ाते हुए और बेबस नजर आई। भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 150 रनों पर ही सिमट गई। वहीं इस मैच में भारतीय गेंदबाज अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने अपने नाम एक रिक़ॉर्ड दर्ज करवाया है। दोनों की जोड़ी ने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए 486 विकेट झटकाए हैं। इसके साथ ही अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी को जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय स्पिन जोड़ी ने विकेट चटकाने के मामले में मैक्ग्राथ और गिलेस्पी के रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकल गए है।

जहां ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मैक्ग्राथ और गिलेस्पी ने 484 विकेट लिए थे। वहीं अब अश्विन और जडेजा की जोड़ी 486 विकेट लेकर आगे निकल गए है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। वहीं जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए। टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली जोड़ी इंग्लैंड के एंडरसन और ब्रॉर्ड की हैं, जो कि एक हजार से अधिक विकेट लेकर पहले पायदान पर काबिज हैं।

बता दें कि मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज चुनी है लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई। पहला दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए है। यशस्वी जायसवाल 40 और कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बना लिए है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।