नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के फैंस के लिए बुरी खबर हैं। फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच महा मुकाबला होगा लेकिन ऐसा नहीं होगा, क्योंकि श्रीलंका टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब महा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, वो भी रविवार को। मतलब महा मुकाबले में फैंस को भारत और श्रीलंका टीम के बीच मैच देखने को मिलेगा।
श्रीलंका ने फाइनल में जगह की पक्की
दरअसल गुरुवार को सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका टीम के बीच मैच हुआ था। जिसमें श्रीलंका टीम ने जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। बता दें कि श्रीलंका टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 विकेट पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में जगह बनाने के बाद अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा, वो भी श्रीलंकाई धरती पर। पाकिस्तान के साथ न सही लेकिन भारत श्रीलंका के साथ भिड़ने वाला हो जो काफी मजबूत टीम हैं।
– Hasaranga injured.
– Chameera injured.
– Madushanka injured.
– Kumara injured.
– Covid cases.Then Sri Lanka fought against all the odds and qualified for the finals of the Asia Cup 2023 – One of the greatest performances ever. pic.twitter.com/m9dtgghECz
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 14, 2023
श्रीलंका संग होगा मैच
बता दें कि इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो चुके हैं। हालांकि बारिश की वजह से मैच थोड़ा लंबा चला था। दोनों टीमों के बीच खेला गया ग्रुप स्टेज का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, हालांकि सुपर-4 भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी और 228 रन बनाकर अपनी जगह पक्की की। अब फाइनल में टीम श्रीलंका से भिड़ने वाली है और देखना होगा कि रविवार का मुकाबला कैसा होगा।