नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में आज भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेले जा रहा है। दोनों टीम के बीच के ये मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया और नेपाल के बीच खेले जा रहे है इस मैच में भी बारिश का साया देखने को मिला। वहीं भारत और नेपाल मैच के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ शर्मनाक हरकत की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखकर पता चलता है कि जब बारिश के बीच गौतम गंभीर स्टेडियम में फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान दर्शकों ने उनके सामने जोर-जोर से कोहली-कोहली के नारे लगा दिए। जिसके बाद गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाकर आगे चले गए।
— Out Of Context Cricket (@OutofConCricket) September 4, 2023
गौरतलब है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विवाद हुआ था और उसी विवाद को आज जोड़कर देखा जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की इस हरकत को लेकर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर नवीन उल हक और कोहली के बीच नोकझोंक हो गई थी जिसके बाद LSG के मेंटॉर रहे गंभीर ने अपने खिलाड़ी का बचाव करने के लिए मैदान पर आ गए थे और वो कोहली के साथ मैदान बहसबाजी करने लगे थे।
हालांकि कोहली और गंभीर के बीच लड़ाई पहली बार नहीं हुई। इसके पहले साल 2013 में जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और कोहली RCB के कैप्टन थे उस वक्त भी किसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ी मैदान में भिड़ गए थे। कोहली के आउट होने पर गंभीर ने ऐसा कुछ बोल दिया था जिसके बाद बवाल हो गया था जिसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों को बीच-बचाव में आना पड़ा था।