newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2023: श्रीलंका रवाना हुई भारतीय टीम, जड्डू-तिलक वर्मा ने Photo की साझा

Asia Cup 2023: फोटो शेयर करते हुए तिलक वर्मा ने कैप्शन में श्रीलंका लिखा है। उनकी फोटो से कंफर्म हो रहा है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो गई है। एक घंटे के भीतर ही उनकी इस फोटो पर हजारों लोगों ने लाइक्स और कमेंट भी किया है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार 30 अगस्त होने जा रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच के खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम में होगी। इस बार  एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहा है। वहीं टीम इंडिया भी एशिया कप खेलने के लिए आज श्रीलंका रवाना हो गई है। भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट से एक सेल्फी क्लिक है। जिसमें तिलक वर्मा के साथ-साथ कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव दिखाई दे रहे है।

फोटो शेयर करते हुए तिलक वर्मा ने कैप्शन में श्रीलंका लिखा है। उनकी फोटो से कंफर्म हो रहा है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो गई है। एक घंटे के भीतर ही उनकी इस फोटो पर हजारों लोगों ने लाइक्स और कमेंट भी किया है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक ने अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने कैरेबियाई टीम और आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

तिलक वर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी श्रीलंका रवाना की जानकारी दी है। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो लगाई है। जिसमें वो सिर पर कैप, आंखों में चश्मा और हाथ में बैग लिए दिखाई दे रहे है। फोटो में उन्होंने श्रीलंका भी लिखा है। बता दें कि भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 2 सितंबर को होगा। क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबला देखने के लिए बेहद ही क्रैजी है।

बता दें कि एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जा रहा है। पहला मुकाबला आज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाने है। टूर्नामेंट में 30 अगस्त को पहली भिड़ंत पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगी।