नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमी बेस्रबी से एशिया कप 2023 को देखने के लिए बेताब है। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब कुछ वक्त ही शेष रह गया है। इस खबर में एशिया कप कब, कहां और कितने खेले जाएंगे। इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है। बता दें कि पहली मर्तबा एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। श्रीलंका और पाकिस्तान संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। जिसमें 4 मैच पाक में होंगे, वहीं एशिया कप के फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेल जाएंगे। टूर्नामेंट में 30 अगस्त को पहली भिड़ंत पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगी। जबकि खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा। इस महामुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक है। जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 50-50 ओवर फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा।
Get ready for the ultimate clash as 6 top Asian teams fight for supremacy in the Men’s ODI Asia Cup! Exciting matches await in Pakistan (2:30 PM Pak time) and Sri Lanka (3:00 PM SL local time). Let the battle begin! 🏆 #ACC pic.twitter.com/kh9YJM8phK
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 22, 2023
टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है, जबकि ग्रुप-B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में खेलेगी। इसके बाद चारों टीमों के बीच एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली 2 टीमें फाइनल में भिड़ेगी। ये मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान स्टेडियम में खेल जाएंगे, जबकि श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी स्टेडियम में होंगे।
कब-कहां और कितने बजे देखें मैच-
बता दें कि फैंस एशिया कप का सीधा प्रसारण अपने टीवी स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते है। फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इस मैच का देख सकते है। इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी अपने मोबाइल पर भी टूर्नामेंट की लाइव Streaming डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एकदम मुफ्त में देख सकते है। हाल ही में डिज्नी ने इसका ऐलान किया था। इसके अलावा फैंस को बता दें कि इन सभी मैचों का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से देख पाएंगे।
Landing clearance mile na mile, Free mein Asia Cup aur ICC Men’s Cricket World Cup toh mil gaya!
Ab dekho duniya ke sabse bade tournaments ke sabhi matches, kahin bhi, apne mobile par, bilkul free sirf Disney+ Hotstar mobile pe pic.twitter.com/IRFC7SpBHb
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) August 21, 2023