newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: एशिया कप की ट्रॉफी…पाकिस्तान का सपना ही रह गया, इस खिलाड़ी ने ली हार की जिम्मेदारी, ट्वीट कर मांगी माफी

Asia Cup: पाकिस्तान की टीम अभी तक केवल दो ही एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर पाई है। इस बार पड़ोसी देश के क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि तीसरी बार उनके खिलाड़ी उनके देश के नाम ट्रॉफी दिलाएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका।

नई दिल्ली। एशिया कप में पाकिस्तान की अवाम की उम्मीदों के बावजूद ट्रॉफी को अपने नाम करना उनकी टीम का सपना ही रह गया। श्रीलंका के साथ फाइनल मुकाबले से पहले पूरे देश में नारे लग रहे थे कि इस बार एशिया कप पाकिस्तान के नाम होगा। लेकिन श्रीलंकाई युवा खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को हकीकत का सामना करवाते हुए एहसास दिलाया कि किसी भी टूर्नामेंट को नारों से नहीं, बल्कि मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने नाम किया जाता है। पाकिस्तान की टीम अभी तक केवल दो ही एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर पाई है। इस बार पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि तीसरी बार उनके खिलाड़ी उनके देश के नाम ट्रॉफी दिलाएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका। इस मैच में पाकिस्तान की हार का कारण सभी खिलाड़ी नहीं, बल्कि कुछ ही हैं, जिन्होंने घटिया खेल दिखाया और नतीजा ये रहा कि श्रीलंका की टीम ने छठी बार एशिया कप की विनर बनी। पाकिस्तान के एक ऐसे ही खिलाड़ी ने अब फाइनल मुकाबले में हार की जिम्मेदारी ले ली है। इस बार उनके स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने पाकिस्तान की हार पर जिम्मेदारी ली है।

शादाब खान बने हार का कारण

खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की हार का कारण ऑलराउंडर शादाब खान रहे, उन्होंने मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए दो कैच टपकाए इसके बाद बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके। शादाब खान को उस वक्त के लिए ज्यादा जिम्मेदार माना गया जब उन्होने मैच के स्टार खिलाड़ी भानुका राजपक्षे का कैच छोड़ दिया। बता दें कि भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। इसके बाद मैच के 19वें ओवर में एक बार फिर से उनके पास कैच आया, लेकिन उस वक्त कैच को पकड़ने के लिए शादाब खान और आसिफ अली आपस में ही टकरा गए। जो कैच आराम से पकड़ा जाना चाहिए, उसे शादाब खान ने छक्के में तबदील कर दिया। ये ही वजह रही कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के सामने एक बड़ा टोटल बनाने में कामयाब रही।

ट्वीट कर मांगी माफी

दो अहम मैच छोड़ने के लिए पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने मैच के बाद ट्वीट कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि, “कैच पकड़ने से मैच जीते जाते हैं। मुझे माफ करें। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी टीम को निराश किया। नसीम शाह, हैरिस रऊफ और मोहम्मद नवाज ने सकारात्मकता दिखाई और पूरा गेंदबाजी आक्रमण शानदार रहा। मैच के आखिर तक मोहम्मद रिजवान ने संघर्ष किया। हमारी पूरी टीम ने कोशिश की। श्रीलंका की टीम को बधाई।”