नई दिल्ली। चीन के हांगझोऊ में जारी एशियाई खेलों में पहले दिन से ही भारतीय खिलाड़ियों का दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। इस बार के एशियन गेम्स में भारतीय दल कई कीर्तिमान रच रहे है। बीते दिन भारत ने एशियाई खेलों में 15 मेडल जीते। पहली बार है जब गेम्स ने भारत ने एक दिन इतने मेडल अपने नाम किए है। आठवें दिन भारत ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वही नौवें दिन भी भारत की शुरुआत शानदार देखने को मिली रही है। भारत के खाते में लगातार मेडलों की बारिश हो रही है। सोमवार को भारत की बेटियों ने तिरंगा लहराया है। एशियन गेम्स 2023 में महिला टेबल टेनिस में सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी ने इतिहास रच डाला है।
SMASHING IN STYLE: THE MUKHERJEE SISTERS🏓
🇮🇳’s Table Tennis phenomenal duo, Ahyika Mukherjee and Sutirtha Mukherjee script history at #AsianGames2022 by clinching the BRONZE MEDAL 🏓🥉 in the women’s doubles event! 🙌💫
They’ve broken the barrier in style, getting India’s… pic.twitter.com/FDVUgnD06p
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2023
सुतीर्था और अहिका मुखर्जी की जोड़ी ने टेबल टेनिस डबल्स में दिलाया ब्रॉन्ज
सुतीर्था और अहिका मुखर्जी की जोड़ी ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। बता दें कि भारत को एशियन गेम्स के टेबल टेनिस डबल्स में पहली बार पदक हासिल हुआ है। ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। हालांकि दोनों के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका भी था। लेकिन सुतीर्था और अहिका को सेमीफाइनल में 3-4 से हार झेलनी पड़ी। वहीं देश का मान बढ़ाने वाली सुतीर्था और अहिका मुखर्जी को बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दोनों को बधाई दी है। बता दें कि भारत की झोली में अब तक 56 मेडल आ चुके है।
FORMIDABLE MUKHERJEES WIN A HISTORIC BRONZE 🥉🏓
Hats off to Sutirtha Mukherjee and Ayhika Mukherjee for winning 🇮🇳’s first-ever medal in Women’s Doubles 🏓 at the #AsianGames!
What an incredible journey it has been for the duo, etching their name in history and leaving an… pic.twitter.com/K3dNqNoTDr
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 2, 2023
Asian Games 2023: पुरुष स्केटिंग टीम ने जीता ब्रॉन्ज-
इससे पहले स्पीड स्केटिंग में ही भारत को दूसरा पदक हासिल हुआ। आर्यन पाल, आनंद कुमार, सिद्धांत और विक्रम ने पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
🥉 BACK TO BACK BRONZE GLORY 🇮🇳
What a start to the day! ☀️
🇮🇳’s Aryan Pal, Anand Kumar, Siddhant, and Vikram have rolled their way to BRONZE in the Men’s Speed Skating 3000m Relay, clocking an incredible time of 4:10.128! 🤩
🛼 Let’s give them a roaring applause for their… pic.twitter.com/WkLDxvKvTS
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2023
भारत की झोली में आज सुबह पहला मेडल स्केटिंग में जीता। महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर में संजना, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 4:34:861 मिनट में ये रेस पूरी की।
🥉Roller Skating Glory!🌟 #AsianGames2022
Our women’s speed skating relay team has made their way to the 3000m Relay Final podium, claiming the BRONZE MEDAL!🥉
With a stellar time of 4:34.861, they showcased their incredible speed and teamwork on the rink! 🚀🙌
Congratulations… pic.twitter.com/shgahTuSXj
— SAI Media (@Media_SAI) October 2, 2023