newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asian Games 2023,Hangzhou, Day 9: भारत की बेटी सुतीर्था-अहिका ने रचा कीर्तिमान, टेबल टेनिस डबल्स में दिलाया ब्रॉन्ज, बनीं ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी

Asian Games 2023,Hangzhou, Day 9: सुतीर्था और अहिका मुखर्जी की जोड़ी ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। बता दें कि भारत को एशियन गेम्स के टेबल टेनिस डबल्स में पहली बार पदक हासिल हुआ है। ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। हालांकि दोनों के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका भी था। लेकिन सुतीर्था और अहिका को सेमीफाइनल में 3-4 से हार झेलनी पड़ी।

नई दिल्ली। चीन के हांगझोऊ में जारी एशियाई खेलों में पहले दिन से ही भारतीय खिलाड़ियों का दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। इस बार के एशियन गेम्स में भारतीय दल कई कीर्तिमान रच रहे है। बीते दिन भारत ने एशियाई खेलों में 15 मेडल जीते। पहली बार है जब गेम्स ने भारत ने एक दिन इतने मेडल अपने नाम किए है। आठवें दिन भारत ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वही नौवें दिन भी भारत की शुरुआत शानदार देखने को मिली रही है। भारत के खाते में लगातार मेडलों की बारिश हो रही है। सोमवार को भारत की बेटियों ने तिरंगा लहराया है। एशियन गेम्स 2023 में महिला टेबल टेनिस में सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी ने इतिहास रच डाला है।

सुतीर्था और अहिका मुखर्जी की जोड़ी ने टेबल टेनिस डबल्स में दिलाया ब्रॉन्ज

सुतीर्था और अहिका मुखर्जी की जोड़ी ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। बता दें कि भारत को एशियन गेम्स के टेबल टेनिस डबल्स में पहली बार पदक हासिल हुआ है। ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। हालांकि दोनों के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका भी था। लेकिन सुतीर्था और अहिका को सेमीफाइनल में 3-4 से हार झेलनी पड़ी। वहीं देश का मान बढ़ाने वाली सुतीर्था और अहिका मुखर्जी को बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दोनों को बधाई दी है। बता दें कि भारत की झोली में अब तक 56 मेडल आ चुके है।

Asian Games 2023: पुरुष स्केटिंग टीम ने जीता ब्रॉन्ज-

इससे पहले स्पीड स्केटिंग में ही भारत को दूसरा पदक हासिल हुआ।  आर्यन पाल, आनंद कुमार, सिद्धांत और विक्रम ने पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

भारत की झोली में आज सुबह पहला मेडल स्केटिंग में जीता। महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर में संजना, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 4:34:861 मिनट में ये रेस पूरी की।