नई दिल्ली। चीन के हांगझोऊ (Hangzhou) में जारी 19वें एशियाई गेम्स 2023 में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। रविवार यानी 1 सितंबर को एशियन गेम्स का आठवां दिन है। आज भी भारत की झोली सोना-चांदी की बारिश हो रही है। शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार खेल देखने को मिल रहा है। आज पुरुष ट्रैप टीम ने शूटिंग में देश की झोली में एक और गोल्ड पदक दिलाया है। चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज की तिकड़ी ने गोल्ड पर निशाना मारा है। 361 अंकों के साथ चेनाई, जोरावर और पृथ्वीराज ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही भारत की झोली में अब 11 स्वर्ण पदक हो गए है, जबकि 16 रजत और 14 कांस्य पदक हो गए है। भारत की झोली में अब तक टोटल 41 पदक आ चुके है। एशियाई खेल पदक तालिका की लिस्ट में भारत चौथे स्थान पर है।
🥇 Gold Rush Alert! 🥇 #AsianGames2022
🇮🇳 Shooters Prithviraj Tondaiman, #KheloIndiaAthlete @KynanChenai, and Zoravar Singh Sandhu have shot their way to GOLD in the Men’s Trap Team event! 🎯🇮🇳
Their precision, focus, and teamwork have brought glory to our nation. Let’s… pic.twitter.com/mJVqzy3vDj
— SAI Media (@Media_SAI) October 1, 2023
एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
इससे पहले आज सुबह ही महिला टीम ने ट्रैप शूटिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। मनीषा कौर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी की तिगड़ी ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। खास बात ये है कि अकेले शूटिंग में भारत ने 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीते है।
🥈 Bang On Target! 🎯
Our Women’s Trap Shooting Team:
🌟 #KheloIndiaAthletes Manisha Keer and Preeti Rajak
🌟 @RiaKumari7Aimed high and hit the mark, securing the SILVER🥈 medal for India! 🇮🇳
Let’s cheer out loud for our sharpshooters for their incredible achievement! 🙌🥈… pic.twitter.com/Wvf1lV6vQp
— SAI Media (@Media_SAI) October 1, 2023
अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल हासिल कर रचा इतिहास-
वहीं गोल्फर अदिति अशोक ने आज इतिहास रच दिया है। अदिति ने गोल्फ में सिल्वर पदक हिंदुस्तान को दिलाया है। हालांकि वो गोल्ड से चूक गई लेकिन अदिति ने कीर्तिमान रच दिया है। एशियन गेम्स में गोल्फ में सिल्वर पदक दिलाने वाली अदिति अशोक पहली महिला गोल्फर बनी गई है।
🥈1️⃣𝙨𝙩 𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖𝙣 𝙒𝙤𝙢𝙚𝙣 𝙂𝙤𝙡𝙛𝙚𝙧 𝙩𝙤 𝙬𝙞𝙣 𝙈𝙚𝙙𝙖𝙡 𝙖𝙩 𝘼𝙨𝙞𝙖𝙣 𝙂𝙖𝙢𝙚𝙨⛳
🇮🇳’s Golfer @aditigolf clinches a Silver medal in women’s individual event at the ongoing #AsianGames2022🫡
Her precise swings and unwavering focus have won her a coveted… pic.twitter.com/5JSqdHjZFi
— SAI Media (@Media_SAI) October 1, 2023
इससे पहले शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। भारत ने पाकिस्तान को10-2 गोल से मात दी थी। इसके साथ पुरुष की हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी बना ली। इसके अलावा भारतीय स्क्वैश टीम ने भी पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक छीनकर अपने नाम कर लिया।
🇮🇳: 10
🇵🇰: 2Our #MenInBlue🔵 brought the heat🔥 to field, delivering an electrifying victory against Pakistan!
The boys are going strong at #AsianGames2022! Many congratulations 🥳
Looking forward to many #HallaBol moments from you as we continue to #Cheer4India 🇮🇳… pic.twitter.com/lYJZLt9tHe
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023