newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asian Games 2023 India Events And Medal: घुड़सवारी में अनुश अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के हुए कुल 25 मेडल

एशियन गेम्स में सोमवार तक भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल समेत 22 पदक जीते थे। सबसे ज्यादा पदक शूटिंग स्पर्धा में आए। इसके अलावा भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता। भारत की घुड़सवारी टीम ने भी गोल्ड मेडल जीता था। घुड़सवारी, नौकायन स्पर्धा में भी भारत ने मेडल जीते।

होंगझोऊ। चीन के होंगझोऊ में एशियन गेम्स चल रहे हैं। इसमें भारत के तमाम खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत को अब तक गोल्ड समेत तमाम मेडल मिल चुके हैं। यहां आप जान सकते हैं कि एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। तो लाइव अपडेट्स से जुड़े रहिए।

लाइव अपडेट

  • घुड़सवारी में अनुश अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के कुल मेडल की संख्या हुई 25
  • टेबल टेनिस में भारत को सफलता मिली है। वियतनाम की नगोक ट्रान माई और नगा गुयेन थी मुकाबले में हराकर श्रीजा अकुला और दीया चितले ने सीधे गेम में राउंड 16 में अपने लिए स्थान बना लिया है।
  • साइकिल चालक डेविड बेकहम स्प्रिंट व्यक्तिगत स्पर्धा में 8वां स्थान पाने में कामयाब रहे।
  • -एशियन गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में भारत ने एक और गोल्ड मेडल हासिल किया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ईवेंट में देश के सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने सोने पर निशाना लगाया। इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारत को अब तक 6 गोल्ड मेडल हासिल हो चुके हैं।
  • जिम्नास्टिक में प्रणति नायक मेडल की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

स्क्वैश में मलेशिया से हार के बावजूद महिला टीम इवेंट में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से होगा।

-एशियन गेम्स में आज सुबह भारत की रोशिबिना देवी ने वुशु के 60 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। चीन की खिलाड़ी जियाओवेई वू से उनका फाइनल में मुकाबला था। खास बात ये है कि रोशिबिना देवी ने 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में वुशु में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। तब क्वॉर्टर फाइनल में रोशिबिना देवी ने पाकिस्तान की खिलाड़ी को हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में चीन की काई यिंगयिंग से वो हार गई थीं।

-एशियन गेम्स में सोमवार तक भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल समेत 22 पदक जीते थे। सबसे ज्यादा पदक शूटिंग स्पर्धा में आए। इसके अलावा भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता। भारत की घुड़सवारी टीम ने भी गोल्ड मेडल जीता था। घुड़सवारी में ही भारत को सिल्वर मेडल भी मिला।

Asian Games

-भारत ने रोविंग और डिंगी चालन की स्पर्धाओं में भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। इन सभी स्पर्धाओं में भारत के खिलाड़ियों ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस बार भारत ने पिछले एशियन गेम्स के मुकाबले ज्यादा मेडल भी अब तक हासिल किए हैं। भारत के खिलाड़ियों को कई और ईवेंट में हिस्सा लेना है। ऐसे में तमाम मेडल पाने की उम्मीद बनी हुई है।