newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asian Games 2023 India Events And Medal Won LIVE: 3 रजत और 2 कांस्य, भारत की झोली में आए अब तक पांच पदक

चीन के होंगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी के दूसरे दिन रविवार को भारत ने कई मेडल अपने नाम किए हैं। अभी और स्पर्धाओं में भारत के खिलाड़ियों की तरफ से मेडल जीतने की पूरी उम्मीद है। यहां जानिए एशियन गेम्स में भारत ने कितने मेडल जीते।

होंगझोऊ। चीन के होंगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में पहले दिन से भारत की झोली में मेडल गिर रहे हैं। भारत आज किन स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहा है और किनमें मेडल जीत रहा है, इसकी जानकारी आप यहां लाइव अपडेट में ले सकते हैं।

LIVE UPDATE:-

-पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग) में रजत पदक जीतने के बाद अर्जुन लाल और उनके साथी अरविंद ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि,’हम 4 साल से एशियन गेम्स का सपना लेकर चल रहे थे। हमने पहले ही सोचा था कि हम अपना श्रेष्ठ करेंगे।

– वहीं, भारतीय मुक्केबाज प्रीति आरएससी के माध्यम से जॉर्डन की एस अलहसनत को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। अब उनका मुकाबला कजाकिस्तान की जेड शेकेरबेकोवा से होगा।

-नौकायन में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने के बाद बाबू लाल यादव ने अपनी खुशी जाहिर की।

-बाबूलाल के साथी लेख राम ने भी मेडल जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की

-भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उजबेकिस्तान के खिलाफ 16-0 के विशाल अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। भारत के लिए मनप्रीत, ललित और वरुण ने हैट्रिक लगाई।

-इसके अलावा एशियाई खेलों में भारत को तीसरा पदक मिल चुका है। बाबू लाल यादव और लेख राम की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता है।

-भारतीय महिलाओं की 4X400 मीटर की रिले टीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है। शिवांगी सरमा, दनिधि देसिंघु, माना पटेल और जान्हवी चौधरी ने हीट्स में 3.53.80 मिनट में दूरी नापकर चौथा स्थान हासिल किया और फाइनल मुकाबले में भारत को जगह दिला दी।

-भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप स्पर्धा के एक मैच में उजबेकिस्तान को 0 के मुकाबले 16 गोल से रौंद दिया। उजबेकिस्तान के खिलाफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हाफ टाइम तक 7 गोल दाग दिए थे।

-भारत की शूटर रमिता ने 10 मीटर एयर रायफल महिला इंडीविजुअल स्पर्धा में देश को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।

-भारत के तैराक श्रीहरि ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक की स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाई है। श्रीहरि ने 54.71 सेकेंड का वक्त लेकर फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की।

-रोविंग स्पर्धा में भारतीय पुरुषों की टीम ने कोक्स्ड ईवेंट में 5.43.01 का समय लेकर देश की झोली में तीसरा सिल्वर मेडल डाल दिया।

-वहीं, बाबूलाल यादव और लेखराम ने रोविंग के पुरुषों की कॉक्सलेस पेयर स्पर्धा में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने 6.50.41 मिनट के वक्त में स्पर्धा पूरी की।

-इससे पहले, रोविंग स्पर्धा में भारत के अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट ने लाइटवेट मेंस डबल स्कल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। भारतीय रोविंग टीम ने 6.28.18 मिनट में फिनिश लाइन क्रॉस कर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।

-भारतीय महिला टीम ने 10 मीटर एयर रायफल की टीम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। भारतीय शूटर रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। भारतीय शूटिंग टीम ने 1886 का कुल स्कोर किया। चीन ने इस स्पर्धा में 1896.6 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि, मंगोलिया को 1880 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।

-उधर, एशियन गेम्स की महिला क्रिकेट स्पर्धा में भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। इससे भारत का कम से कम एक और सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।

indian womens cricket team