
होंगझोऊ। चीन के होंगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में पहले दिन से भारत की झोली में मेडल गिर रहे हैं। भारत आज किन स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहा है और किनमें मेडल जीत रहा है, इसकी जानकारी आप यहां लाइव अपडेट में ले सकते हैं।
LIVE UPDATE:-
-पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग) में रजत पदक जीतने के बाद अर्जुन लाल और उनके साथी अरविंद ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि,’हम 4 साल से एशियन गेम्स का सपना लेकर चल रहे थे। हमने पहले ही सोचा था कि हम अपना श्रेष्ठ करेंगे।
#WATCH हम 4 साल से एशियन गेम्स का सपना लेकर चल रहे थे। हमने पहले ही सोचा था कि हम अपना श्रेष्ठ करेंगे: पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स(रोइंग) में रजत पदक जीतने पर अर्जुन लाल, हांग्जो, चीन pic.twitter.com/13HS0dkHpr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
#WATCH हमें बहुत खुशी हो रही है। हमने बहुत अच्छा किया। हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम अपनी जीत का श्रेय भारतीय सेना और सभी कोच को देंगे: पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स(रोइंग) में रजत पदक जीतने पर अरविंद सिंह, हांग्जो, चीन pic.twitter.com/5ZiAJZN7bZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
– वहीं, भारतीय मुक्केबाज प्रीति आरएससी के माध्यम से जॉर्डन की एस अलहसनत को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। अब उनका मुकाबला कजाकिस्तान की जेड शेकेरबेकोवा से होगा।
-नौकायन में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने के बाद बाबू लाल यादव ने अपनी खुशी जाहिर की।
#WATCH हमें बहुत खुशी हो रही है। यह मेरा पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल है। मैंने 2021 में रोइंग शुरू की थी: पुरुषों के रोइंग पेयर मैच में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बाबू लाल यादव, हांग्जो, चीन pic.twitter.com/NJjTE2thyi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
-बाबूलाल के साथी लेख राम ने भी मेडल जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर की
#WATCH हम बहुत खुश हैं। हम इस इवेंट के लिए 2-3 सालों से अभ्यास कर रहे थे और आज हमारी मेहनत रंग लेकर आई है। मैं इसका श्रेय अपने सभी कोच और अपने परिवार के सदस्यों को देता हूं: पुरुषों के रोइंग पेयर मैच में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर लेख राम, हांग्जो, चीन pic.twitter.com/elvjalHeCm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
-भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उजबेकिस्तान के खिलाफ 16-0 के विशाल अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। भारत के लिए मनप्रीत, ललित और वरुण ने हैट्रिक लगाई।
-इसके अलावा एशियाई खेलों में भारत को तीसरा पदक मिल चुका है। बाबू लाल यादव और लेख राम की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता है।
-भारतीय महिलाओं की 4X400 मीटर की रिले टीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है। शिवांगी सरमा, दनिधि देसिंघु, माना पटेल और जान्हवी चौधरी ने हीट्स में 3.53.80 मिनट में दूरी नापकर चौथा स्थान हासिल किया और फाइनल मुकाबले में भारत को जगह दिला दी।
🏊♀️ A stunning swim by our Women’s 4x100m Freestyle Relay Team!🇮🇳
With a fantastic time of 3:53.80, the team of Shivangi Sarma, Dinidhi Desinghu, @MaanaPatel & Janhvi Choudhary clinched 4️⃣th place in the heats and secured a spot in the Finals🤩
Let’s keep the support coming as… pic.twitter.com/pvzXhKudwl
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप स्पर्धा के एक मैच में उजबेकिस्तान को 0 के मुकाबले 16 गोल से रौंद दिया। उजबेकिस्तान के खिलाफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हाफ टाइम तक 7 गोल दाग दिए थे।
The 🇮🇳 Men’s Hockey Team shines in the group stage! 🏑🇮🇳
They’ve aced the group stage opening match with their exceptional performance after defeating Team 🇺🇿 Uzbekistan. Let’s keep the momentum going as we move forward in the competition! 💪
Go #TeamIndia💪🏻🏑#Cheer4India… pic.twitter.com/6c2E5vZ6h1
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-भारत की शूटर रमिता ने 10 मीटर एयर रायफल महिला इंडीविजुअल स्पर्धा में देश को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।
2️⃣nd medal in #Shooting for 🇮🇳
With remarkable precision and unwavering focus, #TOPSchemeAthlete @Ramita11789732 secured a well-deserved Bronze🥉 in the 10m Air Rifle Women’s (Individual)event. Very well done, Ramita 🇮🇳🎯
Keep up the momentum, Girl💪🏻#Cheer4India#Hallabol… pic.twitter.com/ey38dqfDaV
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-भारत के तैराक श्रीहरि ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक की स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाई है। श्रीहरि ने 54.71 सेकेंड का वक्त लेकर फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की।
Well Done, Srihari! 🏊♂️
With a season-best time of 54.71, @srihari3529 has not only impressed in the heats but has also secured a spot in the Final of the 100m Backstroke #Swimming at #AsianGames2022. 🌟🇮🇳
He’s ready to make waves in the pool, and Let’s cheer for his brilliant… pic.twitter.com/KbBBvB2Svb
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-रोविंग स्पर्धा में भारतीय पुरुषों की टीम ने कोक्स्ड ईवेंट में 5.43.01 का समय लेकर देश की झोली में तीसरा सिल्वर मेडल डाल दिया।
2️⃣nd silver🥈for 🇮🇳 in rowing🚣🏻
A spectacular display of strength and teamwork, the Indian Rowers secured a remarkable second place with a timing of 05:43.01 in the Men’s Coxed Eight event at #AsianGames2022.
Congratulations, team👍🏻#Cheer4India#Hallabol#JeetegaBharat… pic.twitter.com/IoYZh4QL44
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-वहीं, बाबूलाल यादव और लेखराम ने रोविंग के पुरुषों की कॉक्सलेस पेयर स्पर्धा में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने 6.50.41 मिनट के वक्त में स्पर्धा पूरी की।
3️⃣rd Medal of the Day! 🚣♂️🇮🇳!
Babulal Yadav and Lekh Ram have clinched the Bronze 🥉 in the Men’s Coxless Pair #Rowing event at #AsianGames2022, clocking a stellar time of 6:50:41⏲️. Their determination and grit have propelled them to the podium, making India proud🫡… pic.twitter.com/PBOikiMx9K
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-इससे पहले, रोविंग स्पर्धा में भारत के अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट ने लाइटवेट मेंस डबल स्कल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। भारतीय रोविंग टीम ने 6.28.18 मिनट में फिनिश लाइन क्रॉस कर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।
“Rowing their way to glory! 🚣♂️🥈
🇮🇳 secure SILVER in the Rowing lightweight men’s double sculls event
Our #TOPSchemeAthletes (Core) @OLYArjun and Arvind Singh representing 🇮🇳 finished with a timing of 06:28:18 🚣🏻#Cheer4India#Hallabol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/cOPhZ5fVnc
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-भारतीय महिला टीम ने 10 मीटर एयर रायफल की टीम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। भारतीय शूटर रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। भारतीय शूटिंग टीम ने 1886 का कुल स्कोर किया। चीन ने इस स्पर्धा में 1896.6 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि, मंगोलिया को 1880 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।
“Taking aim and hitting the mark! 🎯🥈
Our incredible trio and #TOPSchemeAthletes @Ramita11789732 @GhoshMehuli and Ashi Chouksey in the 10m Air Rifle Women’s team event secured a stellar 2️⃣ place with a score of 1886.0 🇮🇳🌟
Well done, Champs👍🏻#Cheer4India#Hallabol… pic.twitter.com/3ovelv1WXQ
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
-उधर, एशियन गेम्स की महिला क्रिकेट स्पर्धा में भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। इससे भारत का कम से कम एक और सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।