नई दिल्ली। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने आज यानी की 31 जनवरी 2024 को दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशियन लीजेंड्स लीग के संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की। इस टूर्नामेंट एशियाई क्रिकेट देशों के भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम खेलेंगी। एशियन लीजेंड्स लीग शुरुआत 13 मार्च से होगा, जो कि 21 मार्च 2024 तक खेला जाएगा। इस प्रेस कांफ्रेंस में लीजेंड्स लीग के कमिश्नर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने अपने आइकन खिलाड़ियों के साथ पांच फ्रेंचाइजी के नामों की भी घोषणा की। टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान इंडियन रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद इरफान पाकिस्तान स्टार्स टीम का हिस्सा बने। जबकि पूर्व श्रीलकांई बल्लेबाज उपुल थरंगा श्रीलंका लायंस की तरफ से चौका-छक्का मारते अपने हुए दिखेंगे।
Chetan Sharma, Irfan Pathan, Asghar Afghan & Upul Tharanga unveils team jersey at Asian Legends League launch #ChetanSharma #IrfanPathan #AsgharAfghan #UpulTharanga #One100News #Sports #Cricket @IrfanPathan @upultharanga44 pic.twitter.com/keVgi1r6KE
— ONE100 NEWS (@ONE100NEWS) January 31, 2024
इसके अलावा अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगानिस्तान पठान्स के साथ जुड़े हैं। बांग्लादेश टाइगर ने मोहम्मद अशरफुल को आइकन प्लेयर के रूप में शामिल करवाया है । वहीं मीडिया से बात करते हुए चेतन शर्मा ने कहा, “एशियन लीजेंड्स लीग एक विशेष टूर्नामेंट है जिसमें एशिया के पांच देशों के कुछ बड़े नाम एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई में भाग लेंगे। एक क्रिकेटर के रूप में, जब हम क्रिकेट खेलते हैं तो हम बहुत प्राउड फील करते है। लेकिन ऐसी लीगों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा गर्व की अनुभूति होती है। इरफ़ान पठान और मोहम्मद इरफ़ान जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी जरूर इस लीग को क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनेगी।
इरफ़ान पठान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “इतने लंबे समय तक कमेंटेटर रहने के बाद मैदान पर खेलना अच्छा लगता है। एशियन लीजेंड्स लीग में खेलने से निश्चित रूप से बहुत सारी यादें ताजा हो जाएंगी।
इंडिया और इंग्लैंड की सीरीज पर पठान ने की भविष्यवाणी
इरफ़ान पठान से इसी इवेंट में जब भारत में चल रही इंडिया और इंग्लैंड की सीरीज पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा इंडिया पहला मैच हारने के बाद भी इस सीरीज को जीत रही है। भारत एक मजबूत टीम है लेकिन विराट कोहली का उपलब्ध ना होना भारत के लिए काफी बड़ा झटका रहा है।
Former India all-rounder Irfan Pathan attends press meet & launch of Asian Legends League #IrfanPathan #One100News #asianlegendsleague #indianroyals #cricket #sports @IrfanPathan pic.twitter.com/BC3E5oTg27
— ONE100 NEWS (@ONE100NEWS) January 31, 2024