नई दिल्ली। एशियन पैरा गेम्स 2023 का आगाज हो चुका है। इस बार ये गेम्स चीन के होंगझोउ में 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। रविवार 22 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी हुई। वहीं सोमवार को पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। एशियन गेम्स की तरह पैरा गेम्स में भारत की झोली में पदकों की बारिश हो रही है। पहले दिन पुरुषों ने हाई जंप में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया। भारतीय खिलाड़ियों ने हाई जंप की स्पर्धा में स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों ही पदक अपने नाम किए। इसके अलावा क्लब थ्रो F-51 इंवेट में भी खिलाड़ियोंं ने तीनों मेडल भारत की झोली में डाले। ज्ञात हो कि इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2023 में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। भारत ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज सहित टोटल 107 मेडल जीते। भारत ने 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में मेडल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
Asian Para Games 2023: अवनि लेखरा ने शूटिंग में भारत को दिया गोल्ड-
एशियाई पैरा गेम्स में भारत की बेटी अवनि लेखरा ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने शूटिंग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है। 10 मीटर Air Rifle Standing SH1 स्पर्धा में गोल्ड पर निशाना मारा। 249.6 अंक के साथ अवनि पहले स्थान पर रही।
.@AvaniLekhara , 🇮🇳’s Paralympic gem shines in R2 10m Air Rifle Standing SH1 category 🥳
The #TOPSchemeAthelete wins a glorious #Gold for 🇮🇳, marking India’s second medal in Para Shooting at #AsianParaGames2022 so far
With a total score of 249.6, Avani also creates a new Asian… pic.twitter.com/8v6dAoXSGM
— SAI Media (@Media_SAI) October 23, 2023
Asian Para Games 2023, Hangzhou: मेंस हाई जंप-T47 इवेंट में निशाद ने गोल्ड जीता-
एशियाई पैरा गेम्स में मेंस हाई जंप-T47 इवेंट में भारत के निशाद कुमार ने गोल्ड पर कब्जा किया है। वहीं रामपाल ने सिल्वर मेडल जीता। बता दें कि पैरा एशियन गेम्स में 303 भारतीय एथलीट हिस्सा लेने के लिए होंगझोउ पहुंचे है।
Double Delight for 🇮🇳 in Men’s T47 High Jump at #AsianParaGames2022 #TOPSchemeAthlete @nishad_hj gives us a Golden🥇glory with a leap of 2.02m
Meanwhile, compatriot Ram Pal & #NCOE @SAI_Gandhinagar trainee claims #Silver🥈with highest leap of 1.94m
Let’s celebrate their… pic.twitter.com/KtzOMbM55A
— SAI Media (@Media_SAI) October 23, 2023
एशियन पैरा गेम्स में टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज-
एशियन पारा गेम्स के मेन्स क्लब थ्रो एफ–51 इवेंट में भारत ने धमाकेदार आगाज किया है। हाई जंप-T63 के बाद क्लब थ्रो एफ–51 इवेंट में भी भारत ने अपने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। बता दें कि एथलीट प्रणव सूरमा ने रिकॉर्ड 30.01 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल करते गोल्ड अपने नाम किया। वहीं धर्मवीर ने सिल्वर और अमित सरोहा ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया। सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन को लेकर नेताओं और नेटिन्जस खुलकर तारीफ कर रहे है ।
🥇🥈🥉 Perfect Podium Finish for India 🇮🇳 at the #AsianParaGames! 🏆🌟
India was on FIRE🔥 at the Men’s Club Throw F-51 event, bringing home THREE GLORIOUS MEDALS 🇮🇳
🥇@pranavsoorma in an absolute GOLDEN moment struck GOLD with a Games Record throw of 30.01 m
🥈 Dharmabir in… pic.twitter.com/uSzoTzpdW4
— SAI Media (@Media_SAI) October 23, 2023
Asian Para Games 2023, Hangzhou: हाई जंप में भारत ने तीनों मेडल किए अपने नाम
भारत के पुरुषों ने हाई जंप-T63 इवेंट में शानदार खेल का प्रतिभा दिखाया। इस इंवेट में तीनों मेडल भारत ने अपने नाम किए है। इस स्पर्धा में शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। वहींं मरियप्पन थंगावेलु ने रजत पदक और राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक जीता।
एशियन पैरा गेम्स | पुरुषों की ऊंची कूद-टी63: भारत ने पोडियम पर कब्जा जमाया – शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, मरियप्पन थंगावेलु ने रजत पदक जीता और राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक जीता।#AsianGames2023 pic.twitter.com/lwsh3af8hG
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) October 23, 2023
पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की दी शुभकामनाएं
As the Asian Para Games begin, I convey my best wishes to the incredible Indian contingent! Each athlete representing India has an inspiring life journey. I am confident they will give a glimpse of the true essence of Indian sportsmanship. pic.twitter.com/nFhFgpIUU4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2023