newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AFG vs PAK Asia Cup: पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ की घटिया हरकत, अफगानी बॉलर को मारने की कोशिश की, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

AFG vs PAK Asia Cup: दरअसल जब पाकिस्तान की टीम 130 रन टारगेट को चेज कर रही थी। आखिर गेंद तक मैच फंसा दिखा। पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी आउट हो गए थे। अंतिम क्षण में आसिफ अली को फरीद अहमद ने कैच आउट करवा दिया। इसका जश्न अफगानी टीम मनाने लगी। लेकिन आसिफ को ये कतई रास नहीं और वो इतना बौखला गए कि उन्होंने अफगानी बॉलर फरीद के साथ मार-पीट करने पर उतर आए।

नई दिल्ली। बुधवार को एशिया कप 2022 के सुपर फोर के एक रोमाचंक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात दे दी। हालांकि इस मैच में जीत-हार के साथ ही बहुत कुछ देखने को मिला। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मैच किसी जंग के मैदान से कम नहीं लग रहा था। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 130 रनों का छोटा टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। एक वक्त ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम मैच हार जाएगी। मैंच में आखिरी गेंद तक रोमांचक बना हुआ था। हालांकि पाकिस्तान जैसे-तैसे ये मुकाबला एक विकेट से जीत गई। मगर मैच के बीच इतना टेंस हो गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मारने पर उतारू तक हो गए थे। इतना ही नहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद (Fareed Ahmad) को बैट से मारने की कोशिश करते है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल जब पाकिस्तान की टीम 130 रन टारगेट को चेज कर रही थी। आखिर गेंद तक मैच फंसा दिखा। पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी आउट हो गए थे। अंतिम क्षण में आसिफ अली को फरीद अहमद ने कैच आउट करवा दिया। इसका जश्न अफगानी टीम मनाने लगी। लेकिन आसिफ को ये कतई रास नहीं और वो इतना बौखला गए कि उन्होंने अफगानी बॉलर फरीद के साथ मार-पीट करने पर उतर आए। जिसके बाद अंपायर और बाकी खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ता है।

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ आसिफ अली ने जो हरकत की, उसने क्रिकेट जगत को जरूर शर्मसार कर दिया। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आसिफ की इस हरकत को लेकर पाकिस्तान को निशाने पर लिया और आसिफ अली को बैन करने की मांग की है। इसके अलावा ट्विटर पर भी #BanAsifAli तेजी से ट्रेंड कर रहा है।