नई दिल्ली। पिंक बॉल टेस्ट में आज वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है। वेस्टइंडीज ने करीब 27 साल बाद कोई टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में जीता है और ना सिर्फ 1997 के बाद टेस्ट मैच जीता है बल्कि पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली विश्व में पहली टीम भी बन गई है। आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 11 डे नाइट टेस्ट में जीत दर्ज की थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने वो कारनामा करके दिखा दिया है जो आज से पहले दुनिया की कोई टीम नहीं कर पाई थी।
This is how U rise from the ashes,Windies cricket the OGs, the Phoenix of cricket,cricket has been waiting for an eternity to see them comeback,hope this win marks it and marks their revival ,what a win in Gabba#AUSvsWI #INDvsENG #TestCricketpic.twitter.com/lWuR7ZBt7E
— U M A R (@Agrumpycomedian) January 28, 2024
वेस्टइंडीज ने कैसे रचा इतिहास ?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में जीत के लिए 216 रन चाहिए थे लेकिन कंगारू टीम की तरफ से सिर्फ स्टीव स्मिथ 91* और कैमरून ग्रीन ने 42 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाज शमार जोसेफ आगे टिक नहीं सका। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है।
Brian Lara crying , Gilchrist hugging him 🥹💗
“Shamar Joseph” REMEMBER THE NAME ..from a security gaurd job to making west indies win against aus after 21 years is just incredible.
WHAT A WIN Indies! pic.twitter.com/lEB3G8A5LD— Ayush (@yush_18) January 28, 2024
जीत के हीरो रहे शमार जोसेफ ने दिलाई पुजारा की याद
वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शमार जोसेफ ने दूसरे टेस्ट में घायल होने के बाद भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर सात महत्वपूर्ण विकेट लिए। आपको बता दें कि शमार जोसेफ को इसी मैच के दौरान ही अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो लंगड़ा कर चल रहे थे। लेकिन फिर भी इस यंग खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कंगारू टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत ने भारत की उस सीरीज की याद दिला दी जिसमें पुजारा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए भारत को जीत दर्ज करवाई थी। आपको बता दें कि इस 2 मैच की सीरीज में शमार जोसेफ 13 विकेट और 57 रन के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का ख़िताब भी अपने नाम किया।