
नई दिल्ली। नमस्कार! न्यूज रूम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। पहले मुकालबे में भारत ने पांच विकेट से जीत का पताका फहराया था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में उतरी टीम इंडिया दूसरा मुकालबा भी अपने नाम ही करना चाहेगा। पिछले मैच में केएल राहुल ने मुश्किल समय में मैदान में उतरकर टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंचाया है। ऐसी स्थिति में आज का कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट से रूबरू होने के लिए आप बने रहिए। न्यूज रूम के लाइव ब्लॉग के साथ..!
ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत का पताका फहराने में सफल रही। इस जीत के बाद अब सीरीज में 1-1 की बराबर हो गई है। भारत ने पहला वनडे वानखेडे स्टेडियम में कंगारू टीम के खिलाफ खेला था। तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच एक तरह से फाइनल होगा। तीसरे वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।
Australia win the second #INDvAUS ODI. #TeamIndia will look to bounce back in the series decider ? ?
Scorecard ▶️ https://t.co/dzoJxTO9tc @mastercardindia pic.twitter.com/XnYYXtefNr
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
उधर, अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें, तो भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मिचेल मार्श 36 गेंद पर 66 और ट्रेविस हेड 30 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। हेड ने 10 चौके जड़े।
कंगारुओं के आगे बेबस टीम इंडिया
कंगारुओं का कहर टीम इंडिया के खिलाफ लगातार बरप रहा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के आगे बिल्कुल लाचार महसूस कर रहे हैं। इंडिया के 50 रन ही बने हैं और आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन रवाना हो चुके हैं।
भारत के तीन विकेट आउट
भारत की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि कंगारुओं ने टीम इंडिया के तीन विकेट चटका दिए हैं। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में शुभमन गिल को कैच आउट कराया था।
भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका लगा है। बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने लाबुशेन के हाथों कैच कराकर पवेलिनय रवाना कर दिया। शुभमन बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए। उधर, गिल के आउट होने के बाद रोहित अभी पवेलियन रवाना हो गए।
IND vs AUS Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
ऑस्ट्रेलिया जीत टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस को आराम दिया गया है। उनकी जगह एलेक्स कैरी और नाथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव किया गया है। ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर रोहित और अक्षर पटेल शामिल किया गया है।
? Toss Update ?
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the second #INDvAUS ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/dzoJxTOHiK@mastercardindia pic.twitter.com/4lrsbQGW4p
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023