newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Australia Boxing Day Test Result : मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया, डल्ब्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की राह में रोड़ा

India Vs Australia Boxing Day Test Result : पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 340 रनों का लक्ष्य दिया था। मगर भारत की टीम सिर्फ 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए, हालांकि थर्ड एंपायर के खराब फैसले के चलते उनको आउट दे दिया गया।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली है। मेलबर्न टेस्ट में हुई इस हार के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचना टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल हो गया है। मैच के पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 340 रनों का लक्ष्य दिया था। मगर भारत की टीम सिर्फ 155 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। हालांकि थर्ड एंपायर के खराब फैसले के चलते उनको आउट दे दिया गया। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने मात्र 9 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। केएल राहुल बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाने के बाद कैच आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद खेलने आए ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 88 रनों की साझेदारी की और दोनों ने टीम को उबारने का प्रयास किया।

ऋषभ पंत हालांकि बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। ऋषभ ने सावधानी पूर्वक खेलते हुए 30 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 104 गेंद खेलीं। पंत ने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसी मैच की पहली पारी में शतक लगाकर टीम को उबारने वाले नीतीश रेड्डी भी एक रन के स्कोर पर चलते बने। इस तरह से टीम इंडिया के सभी दिग्गज एक एक कर अपना विकेट गंवाते गए और भारत को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।