नई दिल्ली। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार अपने नाम विश्व कप की ट्रॉफी कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 6 विकेट हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की जश्न की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की एक तस्वीर माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई सोशल मीडिया यूजर्स शॉक्ड में है। दरअसल छठी बार विश्व विजेता बनने के बाद कंगारू टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श का गुमान इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी का अपमान कर डाला। मिशेल मार्श की इस शर्मनाक हरकत पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है।
A shiny new member in Australia’s dressing room 🏆#CWC23 pic.twitter.com/nDkBBku3HL
— ICC (@ICC) November 19, 2023
दरअसल फोटो में देखा जा सकता है कि फाइनल मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर दोनों पैर रखे हुए है। उनकी इस फोटो पर लोगों का रोष देखने को मिल रहा है। मार्श की इस तस्वीर ने क्रिकेट प्रेमियों को शर्मसार और आक्रोशित कर दिया। लोग इस फोटो को शेयर करते हुए उनका घमंड और विश्व कप की ट्रॉफी का सम्मान करने की नसीहत दे रहे है।
ऐसा नहीं करना चाहिए था आपको मिशेल मार्श. क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी की ये तौहीन माफी काबिल नहीं है. हमारे देश में क्रिकेट की पूजा की जाती है.. खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया है हमने.. @ImMitchelmarsh #MitchellMarsh #Australian #Australians pic.twitter.com/VYySgLDTRT
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) November 20, 2023
लोगों ने मार्श की लगाई जोरदार फटकार
सोशल मीडिया पर लोग मिचेल मार्श को इस वर्ल्ड कप की इस बेअदबी के लिए जमकर लताड़ लगा रहे हैं… बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 1999, 2003, 2007 और 2015 में भी वर्ल्ड कप जीता था लेकिन वर्ल्ड कप के साथ ऐसी बदसलूकी अब से पहले किसी खिलाड़ी ने नहीं की थी। एक यूजर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सभ्यता का पाठ सिखाते हुए लिखा, ”मुझे अपने देश और अपनी संस्कृति पर गर्व है ये घमंड एक दिन भारत जरुर तोड़ेगा।”
मुझे अपने देश और अपनी
संस्कृति पर गर्व है 🇮🇳
ये घमंड एक दिन भारत जरुर तोड़ेगा 💪#MitchellMarsh disgusting😡 #MitchellMarsh pic.twitter.com/Bk1MxdeyNY— सैम ठकुराइन हिंदुत्ववादी🚩 (@SamThakurain) November 20, 2023
That’s the Difference, So Proud of my Country and its Culture ❤️🇮🇳#MitchellMarsh pic.twitter.com/KEWmMa5WfO
— Priyanka Sharma 🇮🇳 (@Priyankabjym) November 20, 2023
#MitchellMarsh
We. They pic.twitter.com/uoMoDPe9lN— Jyoti Prasad (@aaasocialworker) November 20, 2023
Don’t know why some people butt hurt on this pic 😂😂😂
Like seriously 😂
Its just an Australian Attitude and nothing else#MitchellMarsh pic.twitter.com/YrAQq4X3D6
— 𝙰𝚗𝚞𝚓 🇮🇳𝚂𝚁𝙺𝚒𝚊𝚗🇮🇳 (@anujrocks44) November 20, 2023
What #MitchellMarsh did this with #WorldCup trophy is not a sign of dominance but sign of arrogance. Yes Team Australia won it yesterday but they don’t own the trophy because it’s a rolling trophy so only ICC can own it. In the last 4 editions other than twice Australia, Team… pic.twitter.com/KMtJ4eJrgD
— Ganesh (@me_ganesh14) November 20, 2023
Mitchell Marsh @CricketAus this is not like a professional Player , Would a great player honor a Prestigious Honor “Award” 🏆 in this manner!???#CWC23 #INDvsAUS #INDvAUS #Worldcupfinal2023 #BCCI #WorldCup #CWC2023Final @KreatelyMedia @ANI @ajeetbharti @AskAnshul @Bitt2DA pic.twitter.com/qTIUApEsR7
— रुद्रा शर्मा 🇮🇳 (@sonofshivayah) November 20, 2023
बता दें कि विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। भारत के तीन विकेट सस्ते में आउट हो गए। हालांकि रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन वो 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को संभाला। मगर वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक की बदौलत मैच को आसानी से अपनी मुट्ठी में कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही मैच को जीत लिया और छठी बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की।