newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023 Trophy: आस्ट्रेलिया खिलाड़ी मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा पैर, क्लिक कराई फोटो; सोशल मीडिया पर लग रही जोरदार फटकार

World Cup 2023 Trophy: फोटो में देखा जा सकता है कि फाइनल मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर दोनों पैर रखे हुए है। उनकी इस फोटो पर लोगों का रोष देखने को मिल रहा है। मार्श की इस तस्वीर ने क्रिकेट प्रेमियों को शर्मसार और आक्रोशित कर दिया। लोग इस फोटो को शेयर करते हुए उनका घमंड और विश्व कप की ट्रॉफी का सम्मान करने की नसीहत दे रहे है।

नई दिल्ली। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार अपने नाम विश्व कप की ट्रॉफी कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 6 विकेट हरा दिया। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की जश्न की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की एक तस्वीर माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई सोशल मीडिया यूजर्स शॉक्ड में है। दरअसल छठी बार विश्व विजेता बनने के बाद कंगारू टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श का गुमान इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी का अपमान कर डाला। मिशेल मार्श की इस शर्मनाक हरकत पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है।

दरअसल फोटो में देखा जा सकता है कि फाइनल मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर दोनों पैर रखे हुए है। उनकी इस फोटो पर लोगों का रोष देखने को मिल रहा है। मार्श की इस तस्वीर ने क्रिकेट प्रेमियों को शर्मसार और आक्रोशित कर दिया। लोग इस फोटो को शेयर करते हुए उनका घमंड और विश्व कप की ट्रॉफी का सम्मान करने की नसीहत दे रहे है।

लोगों ने मार्श की लगाई जोरदार फटकार

सोशल मीडिया पर लोग मिचेल मार्श को इस वर्ल्ड कप की इस बेअदबी के लिए जमकर लताड़ लगा रहे हैं… बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 1999, 2003, 2007 और 2015 में भी वर्ल्ड कप जीता था लेकिन वर्ल्ड कप के साथ ऐसी बदसलूकी अब से पहले किसी खिलाड़ी ने नहीं की थी। एक यूजर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सभ्यता का पाठ सिखाते हुए लिखा, ”मुझे अपने देश और अपनी संस्कृति पर गर्व है ये घमंड एक दिन भारत जरुर तोड़ेगा।”

बता दें कि विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। भारत के तीन विकेट सस्ते में आउट हो गए। हालांकि रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। लेकिन वो 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को संभाला। मगर वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक की बदौलत मैच को आसानी से अपनी मुट्ठी में कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही मैच को जीत लिया और छठी बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की।