newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Babar Azam: बाबर आजम के भारत ने जख्मों को छिड़का नमक, कोहली से 2022 का ऐसे लिया ‘बदला’, आक्रोश से भरे फैंस

Babar Azam Congratulates Australia team for Win: बाबर आजम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगारुओं को बधाई देते हुए लिखा, ”Congratulation Australia Team, फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया।” हालांकि बाबर ने अपने ट्वीट में किंग कोहली का जिक्र तो नहीं किया। लेकिन भारतीय फैंस ने इसे टी-20 विश्व कप 2022 फाइनल में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को मिली हार से जोड़कर देख लिया।

नई दिल्ली। रविवार 19 नवंबर 2023 का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।  दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से रौंद डाला और भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया कोई खास कमाल नहीं कर पाई। 50 ओवर में भारत ने 240 रन बनाए। जिसके जवाब में कंगारुओं ने ट्रेविस हेड की सेंचुरी की बदौलत 43 ओवर इस लक्ष्य को आसानी से चेंस कर लिया।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज के मैदान पर ही आंसू छलक पड़े। इतना ही नहीं मैदान में फैंस भी काफी निराश और दुखी नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के छठी बार विश्व विजेता बनने पर हर कोई बधाई दे रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत को बधाई दी।

बाबर आजम ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कंगारुओं को जीत की बधाई दी। लेकिन उनका ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई देने का अंदाज भारत के प्रशंसकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया। लोगों ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को ही निशाने पर ले लिया और अपना आक्रोश भी जता रहे है। यूजर्स का मानना है कि बाबर आजम ने भारत को तंज कसने और कोहली से बदला लेने किया।

Babar Azam

बाबर आजम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगारुओं को बधाई देते हुए लिखा, ”Congratulation Australia Team, फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया।” हालांकि बाबर ने अपने ट्वीट में किंग कोहली का जिक्र तो नहीं किया। लेकिन भारतीय फैंस ने इसे टी-20 विश्व कप 2022 फाइनल में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को मिली हार से जोड़कर देख लिया।

दरअसल फाइनल मैच जीतने के बाद कोहली ने इंग्लैंड को जीत की शुभकमानाएं दी थी और अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी। जिसमें विराट ने लिखा था, ”मुबारक हो इंग्लैंड, तुम इस जीत के लायक हो।” फैंस इसी ट्वीट को अब इसे जोड़ रहे है और बाबर पर भड़क रहे है। बता दें कि विश्व कप 2023 में मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ी थी। सोशल मीडिया के जरिए बाबर ने खुद जानकारी साझा की थी।