नई दिल्ली। इमर्जिंग विमेंस एशिया कप के फाइनल मुकाबले में होंगकॉंग में भारत और बांग्लादेश की टीमें 21 जून को भिड़ेंगी। बांगलादेश ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के चलते खेल का कुछ हिस्सा ही खेला जा सका था। ये फाइनल मुकाबला डकवर्थ लुइस नियम के कारण सिर्फ 9-9 ओवरों का खेला गया। बांग्लादेश ने अपनी बल्लेबाजी में 9 ओवरों में 59 रन बनाए। नाहिदा अख्तेर ने 21 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में फातिमा सना ने 3 विकेट लिए, जबकि अनूशा नसीर ने 2 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान को 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन वह इसे हासिल करने में नाकाम रही। उनकी बल्लेबाजी में वापसी करते हुए वह 9 ओवरों में 53 रनों पर ही आउट हो गई। इस दौरान राबेया खान ने 2 विकेट लिए। लेकिन आखिरकार बांग्लादेश ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को 6 रन से शिकस्त दे दी।
Bangladesh A won against Pakistan A in the 2nd Semis.
It’s India A vs Bangladesh A in the ACC Emerging Asia Cup Final.
? @ACCMedia1 pic.twitter.com/KH8wtY0okA
— CricketGully (@thecricketgully) June 20, 2023
बता दें कि इससे पहले विमेंस एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ए और श्रीलंका ए टीमें भी भिड़ने वाली थीं। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया और इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि पाकिस्तान की हार के बाद ये बात अब तय हो गई है कि फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने नजर आएंगी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी नाहिदा अख्तेर के बल्ले से निकली, जिसकी बदौलत 9 ओवर में बांग्लादेश 59 रन बना सकी।
गौर करने वाली बात ये है कि इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ए और श्रीलंका ए टीम की के बीच मुकाबला खेला जाना था परंतु बारिश की वजह से मैच में एक भी गेंद रिजर्व डे में भी नहीं फेंकी जा सकी। भारतीय टीम को इसके बाद अपने ग्रुप में टॉस पर रहने का लाभ मिला और वह सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गई। अभी तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सिर्फ 1 ही मुकाबला मैदान पर खेला है। इसके आलावा सभी मुकाबलों को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था।