
नई दिल्ली। बीते बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 35वें मुकाबला काफी मजेदार रहा। भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर विजय घोषित किया गया। मैच के आखिरी ओवर में लुईस नियम के आधार पर टीम इंडिया को पांच रन दिए गए लेकिन अब लगता है कि बांग्लादेशी टीम अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाई है और बौखलाकर कुछ भी कह रही है। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन सोहान ने हार का जिम्मेदार विराट कोहली को बताया है। उनका कहना है कि विराट ने फेक फील्डिंग की। ऐसे में उनकी टीम को पांच रन मिलने चाहिए थे। तो चलिए जानते हैं कि नुरुल हसन ने अपने बयान में क्या कहा।
अंपायर ने किया कुछ चीजों को नजरअंदाज
हार पर अपना दुख बयान करते हुए बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने कहा कि फैसला हमारे पक्ष में हो सकता था अगर अंपायर मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन से कुछ चीजों को नजरअंदाज न किया होता। उन्होंने आगे बताया कि मैदान पर कुछ ऐसी चीजें हुईं जो गलत थी। पहला तो बारिश की वजह से मैदान गीला था और दूसरा विराट कोहली ने फेक फील्डिंग की। अगर अंपायर मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन ने इन चीजों को देखा होता था तो भारतीय टीम की बजाय हमें 5 रन दिए जाते और आज परिस्थितियां कुछ और होती। बता दें कि इस घटना का जिक्र नुरुल हसन कर रहे है वो सातवें ओवर में हुई थी जब अर्शदीप सिंह गेंद को थ्रो कर रहे थे और फील्डिंग करते विराट ने ऐसा एक्शन किया कि एक बार को लगा वो गेंद को पकड़ने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
Law 41.5.1 states: “It is unfair for any fielder wilfully to attempt, by word or action, to distract, deceive or obstruct either batsman after the striker has received the ball.”#T20WorldCup | #BANvIND pic.twitter.com/Ej8XRAqrHo
— KAZI TAJKIR HOSSEN (@TajkirHossen14) November 2, 2022
क्या कहता है आईसीसी का कानून
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें विराट को एक्शन करते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि आईसीसी के कानून 41.5 के तहत कोई खिलाड़ी अगर मैदान में फेक एक्शन करता है या दूसरे खिलाड़ी का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है तो इसे गलत माना जाता है और उसकी एवज में दूसरी टीम को पैल्नटी के तौर पर 5 रन दिए जाते हैं।